पास्थल,महाराष्ट्र: ब्रह्माकुमारीज हार्मनी हाल पतंजलि मेगा स्टोर सेवा केंद्र द्वारा टीचर्स डे के उपलक्ष में नई पीढ़ी को नई दिशा मूल्य शिक्षा का महत्व थीम पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आए हुए टीचर्स को बीके जगृति बहन द्वारा टीचर्स को आध्यात्मिक शिक्षा पर जोरडालने के लिए प्रेरित किया।
बीके हिरल बहन ने राजयोग मेडिटेशन का अनुभव कराया और सभी को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया गया।








