झाबुआ,मध्य प्रदेश : मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के पेटलावद पधारने पर राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी जयंती दीदी एवं ज्योति दीदी ने समाज सेवा प्रभाग के सुन्दर पट्टे द्वारा स्वागत किया। झाबुआ में समाज सेवा प्रभाग के अंतर्गत की जा रही सेवाओं से अवगत कराया। नशामुक्त भारत अभियान के तहत आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र झाबुआ अंचल में ब्रह्माकुमारीज़ सेवाकेंद द्वारा की जा रही सेवा समाचार दिया । दादी जी की 18 वीं पुण्यतिथि पर किए गए रक्तदान शिविर की जानकारी दी एवं उन्हें ईश्वरीय सौगात प्रदान कर टोली के द्वारा मुख मीठा कराया गया एवं माउंट आबू पधारने का निमंत्रण भी दिया गया।



