बरेली,उत्तर प्रदेश। जय नारायण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में ब्रह्माकुमारीज की ओर से नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत नशा मुक्त युवा फॉर विकसित भारत विषय पर कार्यक्रम विद्यार्थियों एवं शिक्षक गणों के बीच रखा गया। 800 विद्यार्थी 25 शिक्षकों ने मिलकर नशा मुक्त भारत, नशा मुक्त युवा , नशा मुक्त बरेली के लिए प्रतिज्ञाएं की। कॉलेज के प्रधानाचार्य आदरणीय रवि शरण चौधरी जी ने बी के नीता बहन,बी के प्रियंका बहन, बीके लक्ष्मी बहन, बीके अनुराग भाई जी सम्मानित किया। कार्यक्रम की सराहना करते हुए उन्होंने कहा ब्रह्माकुमारी का यह बहुत बड़ा संकल्प है निश्चित ही भारत नशामुक्त बनेगा स्वर्णिम भारत बनेगा , आपका कुशल संचालन ही सफल बनाने का आधार है ।




