मुख पृष्ठWingsMedical Wingतेंदूखेड़ा: विकसित भारत -नशा मुक्त युवा अभियान कार्यक्रम

तेंदूखेड़ा: विकसित भारत -नशा मुक्त युवा अभियान कार्यक्रम

तेंदूखेड़ा, मध्य प्रदेश। संस्थान प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वाधान में उप सेवा केंद्र तथा अनुसूचित जनजातीय सीनियर बालक छात्रावास में युवा मंत्रालय एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत माय भारत संगठन के सहयोग से ब्रह्मा कुमारीज की सहयोगी संस्था राज योगा एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन के युवा प्रभाव के अंतर्गत विकसित भारत नशा मुक्त युवा अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी शुरुआत प्रज्वलन के साथ की गई। बी के किरण ने युवाओं को विकसित भारत नशा मुक्त युवा अभियान कार्यक्रम का उद्देश्य समझाते हुए नशा मुक्त जीवनशैली अपनाने के लिए युवाओं को जागरूक किया। नशे से होने वाले शारीरिक मानसिक और बौद्धिक क्षमताओं पर हानिकारक प्रभाव पर भी प्रकाश डाला, इसके साथ ही विकसित भारत के लिए स्वदेशी को अपनाने व नशे की निर्भरता को छोड़ने के लिए भी प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं को नशा मुक्त रहने, स्वदेशी को अपनाने की प्रतिज्ञा कराई गई एवं राजयोग द्वारा नशे की बुरी आदतों से मुक्त होने के लिए योगाभ्यास भी कराया। अंत में सभी युवा भाई व बहनों को तिलक लगाकर ईश्वरीय सौगात भी प्रदान कराई कार्यक्रम में स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थी शिक्षक एवं विद्यार्थियों के मात-पिता भी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments