मुख पृष्ठWingsMedia Wingआबू रोड: ब्रह्मा कुमारीज़ के शान्तिवन में आज से रास्ट्रीय मीडिया महासम्मेलन

आबू रोड: ब्रह्मा कुमारीज़ के शान्तिवन में आज से रास्ट्रीय मीडिया महासम्मेलन

महासम्मेलन का उदघाटन राजस्थान के राज्यपाल हरिभाउ बागड़े करेंगे 

आबू रोड, राजस्थान। ब्रह्माकुमारीज संस्थान के मीडिया प्रभाग द्वारा 26 से 30 सितम्बर, 2025 तक मीडिया महासम्मेलन का आयेाजन किया गया। जिसमें भारत सहित नेपाल के प्रिन्ट, इलेक्ट्रॉनिक्स तथा साईबर मीडिया से 1500 पत्रकार भाग ले रहे है। इस मीडिया महासम्मेलन का उदघाटन करेंगे राजस्थान के राज्यपाल हरिभाउ बागड़े। 27 सितम्बर, 2025 को प्रातः 10 बजे संस्थान के शांतिवन स्थित कांन्फ्रेस हॉल में होगा।
मीडिया प्रभाग के अध्यक्ष बीके करुणा ने बताया कि समाज में शांति एकता और विश्वास को बढ़ावा देने में मीडिया की भूमिका विषय पर आयोजित यह सम्मेलन कई मायनों खास है। क्योंकि इस सम्मेलन में पत्रकारिता से नये समाज की स्थापना में निर्णायक सिद्ध होगी। इस सम्मेलन में स्वागत सत्र, उदघाटन सत्र, खुला सत्र, परिचर्चा, विद्वत विमर्श, ध्यान सत्र, समापन सत्र तथा ध्यान योग सत्रों के रुप में सम्पन्न होगा।

राज्यपाल का यह रहेगा कार्यक्रमः 

राज्यपाल हरिभाउ वागड़े 26 सितम्बर को सायं राजभवन जायेंगे। रात्रि विश्राम के बाद वे 27 सितम्बर, 2025 को प्रातः माउण्ट आबू से प्रातः 8.55 बजे माउण्ट आबू से प्रस्थान कर प्रातः 9.55 शांतिवन आयेंगे तथा सबसे पहले वे डायमंड कॉटेज जायेगे। इसके बाद वे अव्यक्त लोक पर पुष्पांजलि अर्पित कर संस्थान की प्रमुख राजयोगिनी मोहिनी दीदी से मुलाकात करेंगे।
इसके बाद वे मीडिया महासम्मेलन का उदघाटन करने पहुचेंगे। इसके बाद वे सम्मेलन मीडिया एक्सपो का अवलोकन करने के बाद लंच करेंगे फिर प्रस्थान करेंगे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments