मुख पृष्ठWingsMedia Wingआबू रोड: शांतिवन में देशभर से आए पत्रकार पांच दिनों तक करेंगे...

आबू रोड: शांतिवन में देशभर से आए पत्रकार पांच दिनों तक करेंगे मंथन

शांति, एकता और विश्वास विषय पर मीडिया कॉन्फ्रेंस का आयोजन

राजस्थान के राज्यपाल श्री हरिभाऊ किसनराव बागड़े करेंगे उदघाटन

ब्रह्माकुमारीज़ मुख्यालय में जुटेंगे देशभर से आए 2000 पत्रकार

26 से 30 सितम्बर तक आयोजित होगी मीडिया कॉन्फ्रेंस

मीडिया एक्सपो में दिखेगी स्वर्णिम भारत की झांकी ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के मीडिया विंग का आयोजन

आबू रोड़,राजस्थान। ब्रह्माकुमारीज़ के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय शांतिवन में देश भर से आए पत्रकार पांच दिनों तक मंथन-चिंतन करेंगे। समाज मे शांति, एकता और विश्वास को बढ़ावा देने में मीडिया की भूमिका विषय पर कई सत्रों में विचारों का आदान प्रदान करेंगे। अवसर है ब्रह्माकुमारीज़ के मीडिया विंग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय मीडिया कॉन्फ्रेंस का। कॉन्फ्रेंस का विधिवत उदघाटन 27 सितम्बर को राजस्थान के राज्यपाल श्री हरिभाऊ किसनराव बागड़े करेंगे। कॉन्फ्रेंस के उदघाटन सत्र में ब्रह्माकुमारीज़ संस्था की प्रमुख राजयोगी ब्रह्माकुमारी मोहिनी दीदी, मीडिया विंग के चेयरमैन बीके करुणा भाई, राष्ट्रीय संयोजक बीके शांतनु, अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका बीके जयंती, डॉ, लक्ष्मी दीदी, शीलू दीदी सहित कई अतिथि उपस्थित रहेंगे।

पांच दिवसीय राष्ट्रीय मीडिया कॉन्फ्रेंस में जनसंचार में पारदर्शिता और विश्वास व समग्र कल्याण के लिए डिजिटल डिटॉक्स जैसे विषयों पर प्लेनरी सेशन होंगें। वरिष्ठ पत्रकारों और मीडिया शिक्षा से जुड़े दिग्गजों के साथ वन टू वन टॉक सेशन भी आयोजित किये जायेंगे। गौतलब है कि ब्रह्माकुमारीज़ का मीडिया विंग वर्ष में दो बार राष्ट्रीय मीडिया कॉन्फ्रेंस का आयोजन करता है।

आध्यात्मिक ज्ञान गंगा में डुबकी भी लगाएंगे मीडियाकर्मी

राष्ट्रीय मीडिया कॉन्फ्रेंस में न केवल मौजूदा परिस्थितियों को सुधारने पर मनन चिंतन होगा, बल्कि मेडिटेशन और ज्ञान के सत्र भी होंगे। इन सत्रों में मीडियाकर्मियों को वरिष्ठ राजयोगी शिक्षक तनावमुक्त जीवन जीने की कला सिखाएंगे। दैनिक जीवन मे राजयोग और आध्यात्मिक ज्ञान के प्रयोग से मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य प्राप्त करने की कला सीखेंगे।

मीडिया एक्सपो में माइंड स्पा और स्वर्ग की झांकी मुख्य आकर्षण

कॉन्फ्रेंस में मीडिया एक्सपो भी सबका ध्यान आकर्षित करने के लिए तैयार है। एक्सपो में माइंड स्पा का स्टॉल लगाया गया है। साथ ही ब्रह्माकुमारीज़ के कार्यों की एक झलक भी एक्सपो में मिलेगी। स्वर्णिम भारत की झांकी के साथ शाश्वत यौगिक खेती, सोलार पॉवर प्लांट, ब्लड डोनेशन जैसे विहंगम कार्यों की झलक भी देखने मिलेगी।

माउंट आबू भ्रमण के साथ होगा समापन

इन पांच दिनों में समाज मे सोशल मीडिया के प्रभाव व नियमन के कदम, नैतिक और जिम्मेदार पत्रकारिता को प्रोत्साहन, एकता व विश्वास सेतु निर्माण में जनसम्पर्क की भूमिका पर चर्चा होगी। कृत्रिम बुध्दिमत्ता और सोशल मीडिया में नैतिकता और पत्रकारिता के आदर्श विषय पर डायलॉग सेशन भी होगा।

राजयोग मेडिटेशन, माउंट आबू भ्रमण और अनुभवों के आदान प्रदान के साथ मीडिया कॉन्फ्रेंस का समापन होगा।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments