आबू रोड़, राजस्थान: ब्रह्माकुमारीज़ के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय आबू रोड़ स्थित शांतिवन में मीडिया एक्सपो का शुभारंभ हुआ। शांतिवन में आयोजित राष्ट्रीय मीडिया कॉन्फ्रेंस के तहत इस एक्सपो को लगाया गया है।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के मीडिया विंग के अध्यक्ष बीके करुणा भाई, उपाध्यक्ष बीके आत्मप्रकाश भाई, उपाध्यक्ष बीके सरला बहन, राष्ट्रीय संयोजक बीके शांतनु, बीके निकुंज, प्रो संजय द्विवेदी, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल, डॉ मानसिंह परमार पूर्व कुलपति कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवम जनसंचार विश्वविद्यालय रायपुर ने एक्सपो का शुभारंभ किया।
एक्सपो में मैजिक मेडिटेशन, माइंड स्पा जैसे आकर्षक स्टॉल लगाए गए हैं। ब्रह्माकुमारीज़ के कार्यों की झलक भी एक्सपो में नज़र आई। स्वर्णिम भारत की झांकी लोगों में आकर्षण का केंद्र बन रही है। शाश्वत यौगिक खेती से लेकर ब्रह्माकुमारीज़ के पब्लिकेशन और न्यूज़ चैनल्स की बानगी भी यहां नजर आ रही है।










