आबू रोड,राजस्थान : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के मुख्यालय शांतिवन परिसर के कॉन्फ्रेंस हॉल में ब्रह्माकुमारीज़ की मीडिया विंग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय मीडिया कॉन्फ्रेंस के उदघाटन सत्र में राजस्थान के राज्यपाल श्री हरिभाऊ किसनराव बागड़े और इंटरनॅशनल बुक ऑफ हॅानर, इंग्लंड के उपाध्यक्ष तथा 183 वर्ल्ड रेकॉर्ड करने वाले पहले भारतीय ब्रह्माकुमार डॅा दीपक हरके के हाथों से इंटरनॅशनल बुक ऑफ हॅानर, इंग्लंड द्वारा ग्लोबल स्पिरिच्युअल लिडरशिप अवॉर्ड से ब्रह्माकुमारीज़ संस्था की प्रमुख राजयोगीनी ब्रह्माकुमारी मोहिनी दीदी तथा मीडिया विंग के चेयरमैन बीके करुणा भाई को “ग्लोबल स्पिरिच्युअल लिडरशिप अवॉर्ड” से सम्मानित किया गया। । इस अवसर पर कॉन्फ्रेंस में पधारे 1500 मीडिया कर्मी सभागार में उपस्थित रहे।







