मुख पृष्ठराज्यमध्य प्रदेश।नरसिंहपुर: ब्रह्माकुमार निर्वैर भाई जी की प्रथम पुण्य तिथि पर दी गई...

नरसिंहपुर: ब्रह्माकुमार निर्वैर भाई जी की प्रथम पुण्य तिथि पर दी गई श्रद्धांजलि

नरसिंहपुर, मध्य प्रदेश। पितृ मोक्ष अमावस्या को ब्रह्मा कुमारीज के पूर्व महासचिव राजयोगी ब्रह्माकुमार निर्वैर भाई जी की प्रथम पुण्य स्मृति दिवस पर जिला शिक्षा अधिकारी भ्राता संदीप नेमा, जिला उपाध्यक्ष भा ज पा एवं कौड़ियां शुगर मिल के मालिक भ्राता हरि प्रताप सिंह ममार, श्रद्धेय ब्र कु कुसुम दीदी जी की उपस्थिति में ब्रह्माकुमारीज दिव्य संस्कार भवन नरसिंहपुर में श्रद्धांजलि सभा एवं पितृ ऋण मुक्ति अर्थ ब्रह्मा भोजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर ब्र कु कुसुम दीदी जी ने कहा कि भारतीय संस्कृति में हम बड़ों (पूर्वजों) को जितना सम्मान देते हैं क्या सचमुच हम उन बड़ों का सम्मान करते हैं? बड़ों के प्रति उतनी श्रद्धा है जितनी भगवान के प्रति श्रद्धा है? उनके प्रति इतना सेवाभाव हमारे अंदर है ? जो हम दुनिया को दिखाने के लिए श्राद्ध में तो 56 भोग खिला देंगे। हमारे बड़ों को यह पसंद था, यह पसंद था लेकिन क्या उनके रहते हुए हमने अपने बड़े-बुजुर्गों को सदा संतुष्ट किया? जो जीते जी बड़े बुजुर्गों को संतुष्ट करते हैं
उसके कुबेर के भंडार भरे होते हैं। कष्ट, कलह भी दूर हो जाते हैं। भंडारा भी भरा होता है। इसलिए अन्न दान का भी महत्व होता है और उस दिन खास ब्राह्मणों को भोजन कराया जाता है। ब्राह्मणों को भोजन खिलाना, माना अपने पूर्वजों तक भोजन को पहुँचाना होता है।
जिससे किउनके जीवन में कष्ट, कलह, दुख और व्याधि होते हैं, उससे वो मुक्ति पा ले। और भगवान के पास मुक्ति धाम में जाकर फिर अपने जीवन को नए जीवन में, जिसको जीवन मुक्ति या स्वर्गीय सुख कहा जाता है, उसे वो प्राप्त कर सके। उसके लिए हम जो भी विधि होती है उसको अपनाते हैं। उन आत्माओं को परमात्मा से मिलाने के निमित्त बनती है।
दीदी जी ने भोपाल जोन के निदेशिका, प्रशासक सेवा प्रभाग की राष्ट्रीय संयोजिका, परमात्म दिल तख्तनशीन ब्र कु अवधेश दीदी जी को याद करते हुए कहा कि भोपाल जो हमारे मध्य प्रदेश की राजधानी है उसका संचालन ममतामयी माँ की तरह ही अपनी सरल हृदय से और रूहानी प्रेम की पालना देके सैकड़ों, हजारों भाई बहनों को समर्पित जीवन देकर इस मध्य प्रदेश की सेवा को चार चाँद लगाने में सदा आगे रही। ऐसे श्रद्धेय अवधेश दीदी जी को भी आज हम दिल से श्रद्धा सुमन समर्पित करते हैं।
इस अवसर पर अतिथियों ने तथा उपस्थित सभी बीके भाई बहनों ने ब्र कु निर्वैर भाई जी तथा अपने पूर्वजों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके नक्शे कदम पर चल उनके रहे हुए परमात्म प्रत्यक्षता के कार्य को पूरा करने का संकल्प किया।
उपस्थित सभी भाई बहनों ने स्वयं सहित अपने भारत देश को नशा मुक्त बनाने का दृढ़ संकल्प किया। तदुपरांत सभी ने प्रेम से प्रभु प्रसाद ब्रह्मा भोजन स्वीकार किया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments