मुख पृष्ठकेंद्र शासित प्रदेशदिल्लीनई दिल्ली : सर्वोदय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मोतीबाग-2, नानकपुरा में एक विशेष...

नई दिल्ली : सर्वोदय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मोतीबाग-2, नानकपुरा में एक विशेष कार्यक्रम संपन्न हुआ

नई दिल्ली।नई दिल्ली। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (TRAI) द्वारा ग्राहकों की सुरक्षा एवं जागरूकता के उद्देश्य से देशभर में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में दिल्ली के सर्वोदय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मोतीबाग-2, नानकपुरा में एक विशेष कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर माउंट आबू से पधारे बी.के. सोमनाथ भाई, स्थानीय सेवा केंद्र से बी.के. पूजा बहन तथा विद्यालय की काउंसलर डॉ. अनीता गुप्ता ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को संबोधित किया। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए पूजा बहन ने मोबाइल के संतुलित उपयोग पर प्रेरणादायक बातें साझा कीं और सभी को सावधान रहने का संदेश दिया। इसके बाद सोमनाथ भाई ने विस्तार से बताया कि आज का समय पूर्णतः डिजिटल हो चुका है, जहाँ पढ़ाई, लेन-देन और मनोरंजन सभी कार्य मोबाइल और इंटरनेट से किए जा रहे हैं। उन्होंने सचेत करते हुए कहा कि किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करें, ओटीपी किसी के साथ साझा न करें और छोटे बच्चों को मोबाइल से दूर रखें, क्योंकि थोड़ी-सी असावधानी भी आर्थिक और मानसिक नुकसान पहुँचा सकती है। विद्यालय की काउंसलर डॉ. अनीता गुप्ता ने विद्यार्थियों को मोबाइल के नकारात्मक प्रभावों से बचने और अनुशासित जीवन जीने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के अंत में ब्रह्माकुमारीज संस्था की ओर से निःशुल्क राजयोग मेडिटेशन का परिचय दिया गया और विद्यार्थियों को मानसिक शांति व आत्मबल के लिए इसके नियमित अभ्यास हेतु आमंत्रित किया गया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments