मुख पृष्ठविदेशम्यांमार: रिट्रीट सेंटर में भारतीय दूतावास के प्रोग्राम अनुसार भारतीय संस्कृति में...

म्यांमार: रिट्रीट सेंटर में भारतीय दूतावास के प्रोग्राम अनुसार भारतीय संस्कृति में भाषा का महत्व इस विषय पर कार्यक्रम रखा गया

म्यांमार: रिट्रीट सेंटर में भारतीय दूतावास के प्रोग्राम अनुसार भारतीय संस्कृति में भाषा का महत्व इस विषय पर कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें भारत की राजदूत माननीय दैवी भाई श्री अभय ठाकुर जी,उनकी धर्मपत्नी डॉ सौरभी ठाकुर जी,first secretary अशोक कुमार जी, स्वामी विवेकानंद संस्कृति केंद्र की डायरेक्टर आशीष कांदवे जी,बर्मा देशीय सनातन धर्म स्वयं सेवक संघ की संघ चालक बजरंग लाल शर्मा जी,सनातन धर्म स्वयं सेवक संघ की प्रथम प्रचारक डॉ राम निवास जी और भारतीय राज दूतावास से ऑफिसर,विभिन्न संस्थाओं और संगठनों से अनेक कार्यकर्ता,पूरा शहर की नामीग्रामी लोग और बिजनेसमैन,शिक्षकों,पुरोहित समाज से भी बहुत लोगों का आगमन हुआ।
करीब 600 भाई बहने थे,राजदूत जी का बहुत समान और प्रेम पूर्वक भव्य स्वागत किया गया और बहुत अच्छे से कार्यक्रम रखा गया था,राजदूत जी ने बाबा की कार्य की बहुत सराहना की। सभी भाई बहने बहुत खुश और संतुष्ट होकर गए,सभी को बाबा की संदेश मिला और श्रेष्ठ वाइब्रेशन का शांति का अनुभव हुआ, जिससे बाबा की प्रत्यक्षता हुई और 30 से ऊपर मिलिट्री,पुलिस ऑफिसर,आर्मी वाले सब security के लिए आए थे तो उन लोगों का भी परमात्म सन्देश प्राप्त हुआ।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments