आगरा, उत्तर प्रदेश। ब्रह्माकुमारीज गैलेरी ऑफ स्पिरिचुअल लव एंड विज़डम के तत्वावधान में आज विमल पार्क, सेवला, नगला लालजीत, आगरा में आदरणीय राजयोगिनी बी.के. विमला बहन जी की 9वीं पुण्यतिथि पर विशेष श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय प्रभारी शीला दीदी और म्यूजियम प्रभारी बी.के. मधु दीदी ने की। उन्होंने कहा – “आदरणीय विमला बहन जी का जीवन त्याग, तपस्या और सेवा का जीवंत उदाहरण है। उन्होंने समाज में जो संस्कार बोए, वे आज भी हम सबके लिए प्रेरणा हैं। इस वर्ष का विश्व पर्यटन दिवस (World Tourism Day 2025) की थीम — ‘Tourism and Peace’ (पर्यटन और शांति) के संदर्भ में उन्होंने कहा कि शांति का अनुभव कराना ही इस संस्था का मुख्य उद्देश्य है। जब लोग ध्यान और योग से आंतरिक शांति का अनुभव करते हैं तो वह शांति पर्यटन और समाज दोनों में सकारात्मक वातावरण का निर्माण करती है।”
मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्य जी ने कहा –
“ब्रह्माकुमारी विमला बहन जी ने महिला सशक्तिकरण और समाज उत्थान के लिए जो निःस्वार्थ सेवाएँ दीं, वह अद्वितीय हैं। उनका जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।”
पार्षद मधु मौर्य ने कहा – “इस कार्यक्रम में अलौकिक वातावरण का अनुभव हो रहा है। सचमुच यही वह मंच है, जहाँ जीवन जीने की सच्ची कला सिखाई जाती है। ध्यान और मेडिटेशन से जीवन को सही दिशा और ऊर्जा मिलती है।”
भाजपा जिला मंत्री प्रतिनिधि नरेश शर्मा ने विमला बहन जी को स्मरण करते हुए कहा “उनका योगदान समाज और राष्ट्र के लिए अमूल्य और अविस्मरणीय रहेगा।”
नोएडा से पधारे मोटिवेशनल स्पीकर ब्रह्मा कुमार कबीर भाई ने कहा – “योग और ध्यान से ही विश्व शांति और बंधुत्व स्थापित हो सकता है। विमला बहन जी ने अपने जीवन से यह दिशा स्पष्ट की।”
मथुरा से आए कलाकार ने विभिन्न संगीत के वाद्य यंत्रों को मुख से ध्वनि से निकाल सभी अतिथियों का स्वागत किया।
बी.के. माला दीदी ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा – “विमला बहन जी ने हमेशा सरलता, सादगी और सेवा से जीवन जिया। उनका स्मरण हमें निरंतर कर्तव्यनिष्ठा और ईश्वर-प्रेम की प्रेरणा देता है।”
विशिष्ट अतिथि एवं बहनों की उपस्थिति
कार्यक्रम में विजेंद्र भाई, कालीचरण, बंटू भाई सहित अनेक स्थानीय विशिष्ट अतिथियों ने अपने भाव व्यक्त किए।
साथ ही आगरा की सभी सेवा केंद्र से पधारी बी.के. मंजरी बहन, बी.के. सरिता बहन, बी.के. गीता बहन, बी.के. लक्ष्मी बहन, बी.के. नेहा बहन, बी.के. विनीता बहन, बी.के. मंजू बहन, सत्य प्रकाश भाई, बी.के. संगीता बहन, सावित्री बहन, साधना बहन, रेखा बहन, सपना बहन, लक्ष्मण भाई आदि ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को गरिमामयी बनाया।
अंत में बी.के. संगीता बहन ने सभी को राजयोग मेडिटेशन का गहन अनुभव कराया जिससे सम्पूर्ण वातावरण में शांति और रूहानियत का संचार हुआ।
कार्यक्रम का संचालन बी.के. मंजरी बहन ने सुगमता से किया।











