
बांगुर एवेन्यू कोलकाता में ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा सजाई गई चैतन्य देवियों की झाँकी को कवर करने पहुंची आज तक की टीम
कोलकाता,पश्चिम बंगाल: सुप्रसिद्ध फ़िल्म तथा टेलीविजन अभिनेता शरद मल्होत्रा और मीडिया विंग के काॅर्डिनेटर बी के डॅा दीपक हरके के साथ आज तक की टीम ने बांगुर एवेन्यू कोलकाता में ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा सजाई गई चैतन्य देवियों की झाँकी को कवर किया। सोनी टीवी के भारत का वीर पुत्र – महाराणा प्रताप से घर घर पहुंचे अभिनेता शरद मल्होत्रा का स्वागत जोनल इंचार्ज मधु दीदी ने किया। बी के पद्मा बहन और बीके अस्मिता बहन ने चैतन्य देवियों की झांकी की जानकारी दी तथा अपने जीवन मे दिव्यता लाने के लिये राजयोग को सिखने की अपील की।

इस अनोखे चैतन्य देवियों की झाँकी को इंडिया स्टार वर्ल्ड रेकॉर्ड मे शामिल किया गया है। वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट वेस्ट बंगाल के काॅर्डिनेटर सिरसिंदू नियोगी ने बी के मधु दीदी को प्रदान किया। अभिनेता शरद मल्होत्रा ने सभी को ब्रह्माकुमारी संस्था से जुडने की अपील की।







