कोलकाता, पश्चिम बंगाल : ब्रह्मा कुमारीज़ श्याम नगर की तरफ से दुर्गा पूजा में चैतन्य देवी दुर्गा को एक ड्रामा के रूप में प्रस्तुत करने का प्रयास किया गया, जिसमें वर्तमान समय की माँग और माँ दुर्गा के वास्तविक रूप व उसके अर्थ को प्रस्तुत किया गया। साथ ही साथ ‘माइंड स्पा’ Exhibition भी लगाया गया जिसमें मनोविज्ञान व आध्यात्मिकता का समन्वय कर हम अपने मानसिक समस्याओं से कैसे निकले उसका रास्ता बताया गया। माइंड स्पा के द्वारा लोगों को हीलिंग व काउंसलिंग के माध्यम से मन व जीवन के समस्यायों से निकलने व जीवन को सुन्दर बनाने के मार्गदर्शन दिया गया।
चैतन्य देवी दुर्गा के उद्घाटन समारोह में इलाके के गणमान्य अतिथियों के साथ पुलिस कमिश्नर श्री मुरलीधर जी ने भी इस अभिनव झाँकी की सराहना की।







