मुख पृष्ठराज्यछत्तीसगढ़धमतरी: जैविक खेती को ब्रह्माकुमारी बहनों की मुहीम से नई दिशा –...

धमतरी: जैविक खेती को ब्रह्माकुमारी बहनों की मुहीम से नई दिशा – रामविचार नेताम , कृषि मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन

धमतरी, छत्तीसगढ़। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय दिव्य धाम सिविल लाइंस धमतरी के तत्वावधान में हरदिया साहू समाज में भवन में दिनांक 5 अक्टूबर 2025 रविवार को प्रातः 11:00 बजे से कृषि एवं ग्राम विकास विभाग (RERF )एवं ब्रह्मा कुमारीज के संयुक्त तत्वावधान में विशाल किसान सम्मेलन जिसका विषय: भारतीय कृषि दर्शन एवं संपूर्ण ग्राम विकास था । गरिमा मय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय भ्राता श्री राम विचार नेताम जी कृषि मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, मुख्य वक्ता राजयोगी ब्रह्माकुमार राजू भाई जी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग ब्रह्माकुमारी माउंट आबू , अध्यक्षता राज योगिनी ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी जी क्षेत्रीय निर्देशिका इंदौर जोन ब्रह्मा कुमारीज ,विशिष्ट अतिथि माननीय श्री ओंकार साहू जी विधायक धमतरी विधानसभा क्षेत्र ,माननीय जगदीश रामू रोहरा महापौर नगर पालिक निगम धमतरी ,माननीय नेहरू निषाद जी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग, राज योगी ब्रह्मा कुमार सुमंत भाई जी मुख्य संयोजक कृषि एवं ग्राम विभाग प्रभाग ब्रह्माकुमारी माउंट आबू, राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सरिता दीदी जी जोनल कोऑर्डिनेटर कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग ब्रह्माकुमारी इंदौर जो। संचालिका ब्रह्माकुमारी जिला धमतरी थे ।सर्वप्रथम अतिथियों का शुभागमन बस्तरिया डांस एवं छत्तीसगढ़ी डांस के साथ । मंशा सीन कराया गया बेहद आकर्षक सुंदर छत्तीसगढ़ के किसानों के प्रिया बैलगाड़ी जिसमें बैल जुते हुए थे और धान की बालि यों से सजे आकर्षक दीपदानी में दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया । रायपुर से पधारी शारदा नाथ ने स्वागत गीत के साथ छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत अरपा पैरी के धार,, ज्योति प्रज्वलन गीत की सुमधुर प्रस्तुति दी। ब्रह्मकुमारी बहनों ने मंच पर आसीन सभी अतिथियों का पगड़ी तिलक बैच पुष्प गुच्छ और पटके से स्वागत किया।

ब्रह्माकुमारी ब्रह्माकुमारी सरिता बहन जी ने अपने स्वागत भाषण में सभी अतिथि जनो के प्रति विशेष विशेष हार्दिक आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम में गरिमा में उपस्थिति देने के लिए तथा सभागार में उपस्थित समस्त किसानों जिला पंचायत सदस्यों जनपद सदस्यों सरपंचों एवं जिले के उपस्थित सभीअधिकारियों,कलेक्टर ,जिला पुलिस अधीक्षक विशेष रूप से कृषि विभाग के अधिकारी एवं समस्त पत्रकार बंधुओ ईश्वरीय विश्वविद्यालय के भाई बहनों का अभिनंदन करते हुए कहा कि आज का दिन धर्म की नगरी धमतरी के लिए बेहद पावन दिवस है जब हम अन्नदाता किसान भाइयों के लिए शाश्वत यौगिक जैविक खेती के गहराइयों से विकसित प्रणाली के संदर्भ में जानकारी हम प्राप्त करने वाले सौ भाग्यशाली जन है उन्होंने हार्दिक आभार प्रकट करते हुए जन-जन को इस खेती को सुचारू रूप से सुव्यवस्थित करने के लिए आवाहन किया ।

इस अवसर पर अपने उद्बोधन में ब्रह्माकुमारी की कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग़ के उपाध्यक्ष राज योगी बीके राजू भाई जी ने किसानों को शाश्वत यौगिक खेती को अपने के लिए सभी को प्रेरित किया जिसका उद्देश्य पर्यावरणीय संतुलन मिट्टी की उर्वरता और दीर्घकालीक कृषि उत्पादकता को सुनिश्चित करना है यह पहला आधुनिक तकनीक और पारंपरिक ज्ञान के संयोजन पर आधारित है जो रासायनिक उर्वरकों और कीटनाशकों का उपयोग नहीं करते हुए प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित करती है शाश्वत योगिक खेती मिट्टी जल और जैव विविधता के संरक्षण को प्राथमिकता देती है इस पहल के तहत किसानों को प्राकृतिक खेती कंपोस्ट खाद को बनाने के लिए प्रेरित किया रासायनिक आधारों पर निर्भरता कम होने से किसने की लागत में कमी आएगी और उनकी आय में वृद्धि होगी उपभोक्ताओं को रासायनिक मुक्त पौष्टिक और सुरक्षित खाद्य उपलब्ध होंगे यह पहला कार्बन उत्सर्जन को कम करने और जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कम करने में मदद करेगी इस पहल के तहत माउंट आबू राजस्थान में किसान तथा अधिकारियों के लिए आयोजित प्रशिक्षण शिविर में उत्तर प्रदेश उड़ीसा महाराष्ट्र राजस्थान तेलंगाना सरकार की तरफ से किस प्रतिभा करते हैं उन्होंने कहा इस विषय पर नई कृषि विश्वविद्यालय में भी सफलतम अनुसंधान किए गए हैं हम सभी हित धारकों किसानों और समुदायों से इस पल में सहयोग की अपील करते हैं ताकि हम एक हरित और समृद्ध भविष्य की ओर बढ़ सके लिए मिलकर शाश्वत योगिक खेती के माध्यम से एक स्वस्थ और टिकाऊ भारत का निर्माण करें। ब्रह्मा कुमारीज माउंट आबू से पधारे कृषि एवं ग्राम विकास के मुख्यालय संयोजक बीके सुमंत भाई जी ने आध्यात्मिक खेती के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला कृषि जीवन में आध्यात्मिक खेती का महत्व बताकर शाश्वत यौगिक खेती के विभिन्न विधियों की जानकारी दी कार्यक्रम के अध्यक्षता करते हुए राज योगिनी ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी जी क्षेत्रीय निर्देशिका इंदौर जोन ने किसानों के प्रति शुभ भावना व्यक्त करते हुए कहां कि आज का विशाल किसान सम्मेलन किसानों को न केवल शाश्वत योगिक खेती के लिए ही प्रोत्साहन देगा अपितु आध्यात्मिक शाश्वत यौगिक खेती के माध्यम से किसान अपने जीवन को उज्ज्वल और धन्य बना सकेंगे विशाल किसान सम्मेलन के प्रति सबके उमंग उत्साह को सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में स्वर्णिम शिखर की ओर ले जाने की संभावना बताइ तथा सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी।

कृषि मंत्री रामविचार नेताम जी ने कहा किसानों को जैविक और प्राक्रतिक खेती की दिशा में आगे आना चाहिए | ब्रह्मा कुमारी बहनों द्वारा इस दिशा में जो अभियान चलाया जा रहा है वह निश्चित रूप से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का एक प्रभावी प्रयास है । नगर पालिका निगम के महापौर जगदीश रामू रोहरा जी ने, भी अपने विचार रखे । श्री ओमकार शाहू जी ने गोबर खाद के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सरकार से किसानों के हित में तथा ब्रह्माकुमारी द्वारा आयोजित ऐसे शुभ आयोजन के लिए ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की तथा मंच पर विराजित पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री नेहरू निषाद जी तथा भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष श्री बी जी तथा जिला  पंचायत अध्यक्ष अरुणसार्वा जी ने कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी। सभी अतिथि जनों को ब्रह्मा कुमारीज की ओर से बेहद खूबसूरत स्मृति चिन्ह ईश्वरी सौगात के रूप में भेंट की गई इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन ब्रह्माकुमारी प्राजक्ता बहन जी ने किया तथा आयोजन में छत्तीसगढ़ के विविध  लोकगीतों नृत्य पर आधारित आकर्षक दिल को लुभा लेने वाले गीतों एवं नृत्यों की शानदार प्रस्तुति की गई जिसका भरपूर आनंद उपस्थित किसानों एवं भाई बहनों ने उठाया। एक से बढ़कर एक प्रस्तुति थी जिसको हर एक ने सराहा। आयोजन में सरपंच जनपद सदस्य जिला पंचायत सदस्य अधिकारी गण एवं विशिष्ट जनों का अभिनंदन पत्र के रूप में सर्टिफिकेट पटका एवं बैच  के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया ब्रह्मा भोजन के रूप में सभी ने प्रसादी ग्रहण  किया इस अवसर पर हजारों भाई बहन उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल एवं संपन्न बनाया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments