मुख पृष्ठराज्यगुजरातराजकोट: हैप्पी विलेज रिट्रीट सेंटर पर पवित्र कन्याओं का भव्य सम्मान

राजकोट: हैप्पी विलेज रिट्रीट सेंटर पर पवित्र कन्याओं का भव्य सम्मान

राजकोट,गुजरात: हैप्पी विलेज रिट्रीट सेंटर पर नवरात्रि पर्व एवं डॉटर्स डे पर किया पवित्र कन्याओं का भव्य सम्मान

  • दैवी शक्ति का आसुरी शक्ति पर विजय अर्थात शिव शक्ति की यादगार नवरात्रि पर्व| शक्तियों का पूजन का आधार है पवित्रता…
  • वर्तमान कलह क्लेश युक्त समाज में पवित्र कन्याओं का जीवन अनेकों के लिए प्रेरणास्रोत है…
  • यही लक्ष्य से – ब्रह्माकुमारी हैप्पी विलेज राजकोट में डॉटर्स डे पर किया पवित्र कन्याओं का दिव्य सम्मान।

भावनगर सब जोन संचालिका ब्रह्माकुमारी तृप्ति बहन ने बेटी के महत्व को बताते कहा कि –

  • बेटा वंश है  तो बेटी परिवार का अंश  है
  • बेटा दवा है तो बेटी दुआ है
  • बेटा हाथ है तो बेटी हार्ट है

बेटियां अपना जीवन 24 कैरेट सोने की तरह…  स्वच्छ,  पवित्र, शक्तिशाली बनाकर  संसार के लिए प्रेरणारूप बने| आप विश्व के शोकेस के शो पीस हो|

  • गुजरात जॉन डायरेक्ट भारती दीदी जी ने अपने अनुभवों के आधार से कन्याओं को आशीर्वचन देते कहा कि – आपका जीवन कितना महान है, अपनी दिनचर्या को एक्यूरेट रखते सभी सदैव खुश रहो, हर्षित रहो और मात-पिता परिवार को भी निश्चित रखो|
  • उपस्थित बेटियों के मात-पिता और परिवारजनों  ने  भी अपनी बेटियों के प्रति शुभ भावना, हृदय के भावों से व्यक्त किया और बेटियों ने भी मात पिता प्रति अपने दिल के भाव कलाकृति से पेश करते वंदन किया|
  • सभी बेटियों ने परमात्मा पिता एवं वडिलो के सम्मुख अपने जीवन को सुरक्षित, पवित्र रखने के दृढ़ संकल्प से प्रतिज्ञा की |
  • उपस्थिति 50 पवित्र कन्याओं का ताज, खेस से स्वागत, सन्मान  किया|  कुमारी  राही, खुशी ने अपने भाव नृत्य से पेश किया|

इस सम्मान समारोह में उपस्थित रहे 

  • ब्रह्माकुमारी नलिनीबहन (संचालिका रविरत्न सेवाकेंद्र राजकोट) 
  • ब्रह्माकुमारी दक्षाबहन (संचालिका कोठारिया सेवाकेंद्र राजकोट)
  • ब्रह्माकुमारी भगवतीबहन (संचालीका जागनाथ सेवाकेंद्र राजकोट)

ब्रह्माकुमारी अंजू ने मंच को संभाला | बेटियोंने बचपन की स्मृति को ताजा करते ब्रह्माभोजन के साथ कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया| 

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments