मुख पृष्ठWingsSocial Service Wingतिनसुकिया: ब्रहमाकुमारीज़, समाज सेवा प्रभाग द्वारा समाजसेवा में उत्कृष्ट योगदान देने...

तिनसुकिया: ब्रहमाकुमारीज़, समाज सेवा प्रभाग द्वारा समाजसेवा में उत्कृष्ट योगदान देने वाले समाज के स्तंभों को किया सम्मानित

तिनसुकिया, असम: ब्रहमाकुमारीज़ के सामाजिक सेवा प्रभाग द्वारा ब्रह्मपुत्र पीस वैली रिट्रीट सेंटर में एक विशेष आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम निःस्वार्थ समाजसेवा की भावना को समर्पित था तथा उन व्यक्तियों को सम्मानित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया जिन्होंने अपने आदर्श कर्मों से जिम्मेदारी और उच्च उद्देश्य का जीवंत उदाहरण प्रस्तुत किया है।

कार्यक्रम का शुभारंभ ईश्वरीय स्मृति से हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री संजय किसान और विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री प्रभाकर त्रिपाठी, डी.आई.जी., सी.आर.पी.एफ. ने उपस्थित होकर अपने प्रेरणादायक विचारों से सभी को अभिभूत किया।

मुख्य वक्ता के रूप में अंतरराष्ट्रीय प्रेरक वक्ता ई.वी. गिरीश (मुंबई) ने “Social Responsibility and Public Relations” विषय पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि समाजसेवा करते समय हमें तीन विशेष बातें दान में देनी चाहिए — स्वयं को समय, दूसरों के प्रति प्रेम और सम्मान, तथा अपनी कमजोरियों को ईश्वर के प्रति समर्पण। उनके प्रेरक शब्दों ने सभी के हृदय को स्पर्श किया और आत्म-परिवर्तन व सेवा के भाव को जाग्रत किया।

बी.के. बीरेंद्र (मुख्यालय माउंट आबू) ने ब्रहमाकुमारीज़ संस्था का परिचय देते हुए सभी को दिव्य गुणों को अपनाने, श्रेष्ठ समाज निर्माण करने और राजयोग ध्यान को जीवन में शामिल करने का संकल्प दिलाया।

सभी विशिष्ट अतिथियों को संस्था की ओर से स्मृति-चिन्ह एवं ईश्वरीय उपहार भेंटकर सम्मानित किया गया। बी.के. रजनी दीदी, प्रभारिका तिनसुकिया उप-क्षेत्र ने सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया, जबकि बी.के. रजनी दीदी (शिवसागर उप-क्षेत्र) ने अपने ईश्वरीय आशीर्वचनों से सभा को प्रेरित किया।

लगभग 60 गणमान्य अतिथियों100 टीम सदस्यों और सहयोगियों सहित कुल 300 प्रतिभागियों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम अत्यंत सफल और प्रेरणादायक रहा।

कार्यक्रम का समापन हर्ष, आनंद और आत्मिक शांति के वातावरण में हुआ, जहाँ सभी प्रतिभागी नई प्रेरणा, उद्देश्य और निःस्वार्थ सेवा की भावना से परिपूर्ण हो गए।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments