रुन्नीसैदपुर,बिहार : शारदीय नवरात्र दुर्गा पूजा के अवसर पर प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय केंद्र कटरा मोड़ पर दुर्गा जी व अन्य देवी देवताओं की चैतन्य झांकी लगाकर लोगों को आंतरिक शक्तियों को जागृत करने व जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित किया। जिसमें ब्रह्मा कुमारी की बहनें दुर्गा,लक्ष्मी,सरस्वती आदि के रूप धारण कर चैतन्य झांकी प्रस्तुत किया। जिसका उद्घाटन एडीएम संजीव कुमार व जिला के केंद्र प्रभारी बीके वंदना बहन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर सदर डीसीएलआर,रुन्नीसैदपुर के सी ओ,बीडीओ मौजूद थे। एडीएम ने बताया कि यह झांकी लोगों को यह सिखाती है कि हम कैसे अपने अंदर की इन शक्तियों को जागृत कर सकते हैं और अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं। चैतन्य झांकी को देखने पहुंचे लोगों ने बताया कि एक पल के लिए लगा कि यह प्रतिमा है लेकिन मालूम हुआ कि ब्रह्मा कुमारी की साधक बहनें है।सबसे ज्यादा चर्चा दुर्गा के रूप में सजी बीके ज्योति बहन की हुई। मौके पर केंद्र प्रभारी बीके महिमा बहन, डॉ रेणु चटर्जी, बीके प्रेम,आमोद भाई बीके रेणु बहन सहित कई भाई बहनों मौजूद थे।






