दिल्ली -डेरावाल: विजयादशमी के पावन अवसर पर श्री मानव धर्म रामलीला कमेटी, डेरावाल नगर, दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा प्रमुख कलाकारों एवं अतिथियों को ईश्वरीय सौगात एवं संदेश दिया गया।
ब्रह्माकुमारी लता दीदी तथा ब्रह्माकुमारी प्रीत दीदी ने रामलीला के प्रमुख कलाकारों, दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी, विधायक तथा दिल्ली सरकार के जल मंत्री कपिल शर्मा, फिल्म अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरी तथा रामायण धारावाहिक के प्रसिद्ध कलाकार पुनीत इस्सर को ईश्वरीय सौगात तथा संदेश दिया। इस अवसर पर अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।







