मुख पृष्ठराज्यउत्तर प्रदेशसैदपुर: ब्रह्माकुमारीज़ शाखा का चौथा वार्षिकोत्सव एवं स्नेह-मिलन समारोह

सैदपुर: ब्रह्माकुमारीज़ शाखा का चौथा वार्षिकोत्सव एवं स्नेह-मिलन समारोह

मुख्य वक्ता के रूप में सारनाथ स्थित क्षेत्रीय कार्यालय की मोटिवेशनल ट्रेनर ब्र.कु. तापोशी बहन ने दी व्याख्यान, तो मीडिया एवं पी आर प्रभारी ब्र.कु. विपिन भाई ने किया कार्यक्रम का संचालन, ब्र.कु. संदीप भाई और ब्र.कु. अनिता बहन की रही उपस्थिति |
मानव कल्याण हेतु समर्पित दिव्य जीवनधारी बहनें समाज के लिए आदर्श और अनुकरणीय – डा. सदानंद राय
मानवीय जीवन में निखार लाने के लिए ब्रह्माकुमारीज़ परिवार का योगदान अतुलनीय है – अम्बरीश सिंह ‘भोला’

सनातन धर्म की रक्षक और सूर्य की किरणों के समान आध्यात्मिक तेज है बहनों में – हिरा सिंह यादव, ब्लाक प्रमुख

सैदपुर, उत्तर प्रदेश | ब्रह्माकुमारीज़ सैदपुर की स्थापना के चौथे सालगिरह के उपलक्ष्य में वार्षिकोत्सव एवं स्नेह मिलन समारोह का आयोजन हुआ | ब्रह्माकुमारीज़ गाजीपुर जिला प्रभारी ब्र.कु. निर्मला दीदी की अध्यक्षता में आयोजित राजयोग द्वारा तनाव मुक्ति एवं खुशनुमा जीवन विषयक कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्ग के प्रबुद्दजनों की विशेष उपस्थिति रही |
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सत्यदेव ग्रुप आफ कालेजेज के निदेशक डा. सदानंद राय ने कहा की मनुष्य की अंतर्चेतना का विकास हुए बिना परिवर्तन संभव नहीं है और उस अंतर्चेतना के विकास के लिए परमसत्ता परमपिता परमात्मा से कनेक्शन, उस कनेक्शन के लिए जिस गुरूतत्व की जरूरत है वह इन बहनों में है | अपने जीवन से भौतिक पिपासाओं को त्यागकर जीवन के लिए नव चेतना जगाने की ताकत इन ब्रह्माकुमारी बहनों में है | हमें इन बहनों और इनके द्वारा चल रहे परमात्म कार्य को पहचानने की जरूरत है |
सैदपुर ब्लाक के ब्लाक प्रमुख हिरा सिंह यादव ने कहा की यह बहनें पुरे विश्व में सनातन धर्म और संस्कृति को जीवित करने वाली देवी स्वरूप हैं | सनातन धर्म की रक्षक बहनों में सूर्य के समान आध्यात्मिक तेज दीखता है | उन्होंने संस्था के भवन निर्माण हेतु 1 विस्वा जमीन देने की बात कहते हुए संस्था के हर सामाजिक और आध्यात्मिक कार्यों में सभी को साथ देने की अपील की |
विशिष्ट अतिथि सुप्रसिद्द समाजसेवी, राजनीतिज्ञ और विकास प्राधिकरण, वाराणसी के मानद सदस्य भ्राता अम्बरीश सिंह ‘भोला’ ने मानवीय जीवन में निखार लाने के लिए ब्रह्माकुमारीज़ परिवार का योगदान अतुलनीय है बताते हुए कहा की महिला सशक्तिकरण की बात हो, आध्यात्मिक परिवर्तन, व्यक्तित्व संवर्धन की बात हो या विश्व शान्ति की, हरेक क्षेत्र में संस्था की अपनी विशेष पहचान है | ऐसी संस्था के करीब आने और विशेष अवसरों पर इस परिवार के साथ अनेक कार्यक्रमों में शामिल होने का अवसर पाने के लिए मैं खुद को भाग्यशाली समझता हूँ |

कार्यक्रम की मुख्य वक्ता सारनाथ स्थित क्षेत्रीय कार्यालय की मोटीवेशनल ट्रेनर ब्र.कु. तापोशी बहन ने मुस्कुराहट को चेहरे का सौन्दर्य बताते हुए कहा की आज के समय में आतंरिक रूप से वही व्यक्ति मुस्कुरा सकता है जिसके अन्दर आध्यात्मिक स्पंदन है, आध्यात्मिकता की पूट है, क्योंकि अन्यथा तो व्यक्ति आज इतनी समस्याओं और नकारात्मक चुनौतियों से घिरा हुआ है की वो मुस्कुराना ही भूल गया है | लेकिन परमात्म प्रदत्त आध्यात्मिक ज्ञान और राजयोग की शिक्षा मानव को अनेक चुनौतियों से, समस्याओं ऊपर उठकर आगे बढ़ने की क्षमता का विकास करता है | इसलिए अपने जीवन में आध्यात्मिकता का स्पंदन अवश्य रखिए | उन्होंने खुशनुमा जीवन के लिए कई टिप्स देते हुए प्रैक्टिकल राजयोग अभ्यास द्वारा गहन शान्ति और परमात्म अनुभूति कराया |
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्था की गाजीपुर प्रभारी राजयोगिनी ब्र.कु. निर्मला दीदी ने कहा की वर्तमान कलियुग के अंतिम समय में स्वयं परमात्मा शिव इस धरा पर अवतरित हो मनुष्य आत्माओं के आसुरी संस्कारों का परिवर्तन कर उन्हें देव तुल्य बनाने का दिव्य कर्तव्य कर रहे हैं | हमें परमात्म श्रीमत पर चलकर स्वयं के संस्कारों का दिव्यीकरण करना होगा | यही स्व परिवर्तन ही विश्व परिवर्तन का आधार है |
कार्यक्रम में युनियन बैंक आफ इंडिया के वरिष्ठ प्रबंधक ब्र.कु. संजय भाई ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए स्व-परिवर्तन द्वारा विश्व परिवर्तन के परमात्म कार्य को स्पष्ट किया |
कार्यक्रम का आरम्भ अतिथियों के दीप प्रज्जवलन से आरम्भ हुआ | ब्रह्माकुमारीज़ सादात प्रभारी ब्र.कु. संजु बहन, गाजीपुर की ब्र.कु. संध्या, ब्र.कु. प्रिंसी आदि बहनों ने पुष्प माला, तिलक, अंगवस्त्रम प्रदान कर, कुमारी मनीषा और कुमारी ने स्वागत नृत्य तो सैदपुर प्रभारी ब्र.कु. स्मिता दीदी ने शब्द पुष्प द्वारा अतिथियों का स्वागत किया | धन्यवाद ज्ञापन संस्था के वरिष्ठ सदस्य ब्र.कु. वंशनारायण सिंह ने तो कार्यक्रम का संयोजन स्थानीय समाजसेवी भ्राता विमल भाई जी ने किया | उक्त अवसर पर स्थानीय प्रबुद्धजनों में सुप्रसिद्द समाजसेवी एवं व्यापारी भ्राता आशु दुबे जी, विरेन्द्र भाई जी, सूर्यनारायण जायसवाल जी, गाजीपुर के वरिष्ठ सदस्य ब्र.कु. अमीरचंद भाई जी, सारनाथ क्षेत्रीय कार्यालय से ब्र कु संदीप भाई और ब्र.कु. अनीता बहन आदि उपस्थित रहे | कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय कार्यालय सारनाथ के ब्र.कु. विपिन भाई ने किया |

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments