बहल : दीपावली के अवसर पर दिया बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन
बहल (हरियाणा ): प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय बहल में दीपावली के अवसर पर दिया बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में लगभग 120 प्रतिभागियों ने बड़े ही उमंग उत्साह से भाग लिया और अपने हस्तों से बनाये हुवे दीयों के विभिन्न डिजाइनर दिए बना करके लेकर आए जिन्हे मंच पर सजा कर प्रदर्शन हेतु रखा गया।
RELATED ARTICLES




