बहल,हरियाणा: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सेवा केंद्र पर भैया दूज का कार्यक्रम बहुत हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त पदाधिकारीयों का पगड़ी, अंगवस्त्र, मोमेंटो, प्रसाद और साहित्य देकर सम्मान किया गया।

इस अवसर पर ब्रह्मा कुमारीज बहल की संचालिका राजयोगिनी बी के शकुंतला दीदी ने संबोधित करते हुए कहा कि कुशल प्रशासक वही होता है जिसका अपने स्वयं की इंद्रियों पर पूरा नियंत्रण रहता है। उन्होंने आगे कहा कि जिम्मेदारी व्यक्ति को महान, अलर्ट और एक्टिव बनाती है साथ ही जीवन वृक्ष मे नम्रता और मधुरता रुपी फलों का उदय होता है जिससे समाज के हर वर्ग को लाभ मिलता है। उन्होंने नया दायित्व मिलने पर सभी पदाधिकारीयों को बधाई दी और तिलक लगाकर उत्तम स्वास्थ्य और खुशहाल जीवन की शुभकामनायें दी।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष भ्राता सुनील शर्मा ने कहा कि इन ब्रह्माकुमारी बहनो से मातृत्व स्नेह की अनुभूति होती है। आज जो आशीर्वाद, स्नेह और सम्मान हमें यहाँ से मिला है उससे हम उर्जित महसूस करते है। आगे उन्होंने कहा कि हम अपने कर्तव्य को अधिकार से ऊपर रखते हुवे जिम्मेदारी का ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे। उन्होंने विश्वास दिलाया कि किसी भी प्रकार के सहयोग के लिए हम सदा तत्पर रहेंगे।
मंडल अध्यक्ष भ्राता सुनील सांगवान ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज संस्था मे प्रत्येक व्यक्ति को सम्मान देकर उनके भीतर सद्गुणों का बीज डाला जाता है। यहाँ से मुझे समाज की निःस्वार्थ सेवा करने की बहुत अच्छी प्रेरणा मिली है।
मंच का संचालन करते हुवे मार्केट कमेटी के पूर्व चयरमैन भ्राता सुशील केडिया ने माउन्ट आबू का अपना अनुभव सुनाया और सभी को एक बार माउन्ट आबू अवश्य जाने का निमंत्रण दिया।

ढीगावा मंडी केंद्र संचालिका बी के पूनम ने सभी का धन्यवाद किया। कार्यक्रम मे दैनिक जागरण समाचार पत्र के संवाद सहयोगी भ्राता पुरुषोत्तम भोल्याण,सेवा निवृत हवलदार फूल कुमार गिल, बी के सुनील, बी के बजरंग, बी के वैशाली का विशेष सहयोग रहा।











