मुख पृष्ठराज्यपंजाबजालंधर :लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में ब्रह्माकुमारीज़ सेवाकेंद्र की ओर से एक आयोजन...

जालंधर :लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में ब्रह्माकुमारीज़ सेवाकेंद्र की ओर से एक आयोजन करवाया गया

जालंधर, पंजाब : पंजाब प्रांत की विश्व विख्यात लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) में आदर्श नगर, जालंधर स्थित ब्रह्माकुमारीज़ सेवाकेंद्र की ओर से एक आयोजन करवाया गया। जिसमें राजयोगिनी अनीता दीदी जी (वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका, डायरेक्टर पंचकूला) मुख्या वक्ता रहीं। अनीता दीदी जी विशेष तौर पर LPU में Thosand Minutes of Peace Project का उदघाटन करने पहुंची थीं।
LPU के “शांति देवी मित्तल ऑडिटोरियम” में लगभग एक हज़ार विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए अनीता दीदी जी ने बताया कि शांति मानव जीवन की सबसे बड़ी आवश्यकता है। उन्होंने मैडिटेशन के बारे में बात करते हुए कहा कि मैडिटेशन हमारे मन को सच्ची शांति और एकाग्रता प्रदान करती है। दीदी जी ने उन्हें मैडिटेशन करने कि सहज विधि बताई और कमेंटरी द्वारा सभी को प्रैक्टिकल में भी मैडिटेशन करवाया।
Thousand Minutes of Peace Project का उदघाटन के अवसर पर दीदी जी ने कहा कि 1986 में ब्रह्माकुमारीज़ ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर “मिलियन मिनट्स ऑफ़ पीस” प्रोजेक्ट शुरू किया था परन्तु बिलियन मिनट्स ऑफ़ पीस एकत्रित किये। जिसके लिए संस्था को यूनाइटेड नेशन्स की तरफ से पीस मेसेंजर अवार्ड भी दिया गया था। दीदी जी ने कहा कि आज के समाज में सबसे ज़्यादा ज़रूरत शांति की ही है। इसलिए उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे Thousand Minutes of Peace एकत्रित करने में उमंग उत्साह से सहयोग करें।
ब्रह्माकुमारी डॉ. राधिका गुप्ता (असिस्टंट प्रोफेसर, राजयोग थॉट लेबोरेटरी, LPU) ने विद्यार्थियों को सकारात्मक विचारों का महत्व बताते हुए समझाया कि हमारे विचार ही हमारे भावनाओं को जन्म देती हैं, हमारी भावनाएं ही हमारा ऐटिटूड बन जाती हैं और यही ऐटिटूड हमारा व्यक्तित्व बन जाता है। हमारे व्यक्तित्व जैसा होगा वैसे ही हमारे कर्म होंगे। और हमारे कर्म ही हमारा भाग्य निश्चित करेंगे। सकारात्मक विचारों से भरा मन ही श्रेष्ठ भाग्य की नींव रखता है।
बी.के डॉ. राधिका गुप्ता ने विद्यार्थियों को इस पीस प्रोजेक्ट में हिस्सा लेने की विधि समझाई।
इस अवसर पर ब्र.कु संधीरा बहन (सेवाकेंद्र प्रभारी जालंधर), ब्र.कु लक्ष्मी बहन (सेवाकेंद्र प्रभारी कपूरथला) भी उपस्थित रहे।
लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी कि प्रो चांसलर श्रीमती रश्मि मित्तल जी ने ब्रह्माकुमारीज़ के समय प्रति समय समाज को बेहतर बनाने के इन प्रयासों की प्रशंसा की और अनीता दीदी जी का आभार व्यक्त किया। श्रीमती रश्मि मित्तल जी ने अंत में अनीता दीदी जी को शॉल ओढ़ा कर एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

Photos Link:

https://drive.google.com/drive/folders/1Mqdo285gHmcI3uAhvXXlMuERjONL33Ua

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments