मुख पृष्ठराज्यगुजरातमरोली: ब्रह्माकुमारीज को विशेष "बिलियन मिनट्स ऑफ पीस अपील प्रोजेक्ट"

मरोली: ब्रह्माकुमारीज को विशेष “बिलियन मिनट्स ऑफ पीस अपील प्रोजेक्ट”

मरोली ,गुजरात। हर वर्ष की तरह गुजराती नए वर्ष के उपलक्ष में मरोली बाजार स्थित “जगदीश सोसाइटी” में प्रेसिडेंट श्री वसंत पटेल ने सोसाइटी मेंबर्स के लिए स्नेह-मिलन रखा ।जिसमें ब्रह्माकुमारीज को विशेष “बिलियन मिनट्स ऑफ पीस अपील प्रोजेक्ट” के बारे में समझाने के लिए समय दिया गया। जिससे विश्व शांति के लिए अधिक से अधिक लोग शांति दान के इस महान कार्य में जुड़ सके।
बी.के मुकेश बहन ने सभी को प्रोजेक्ट के बारे में समझाया, शांतिदान के फॉर्म्स भरवाये तथा नए वर्ष की शुभकामनाएं देते हो हुए प्रेसिडेंट श्री वसंत पटेल को पत्रिका सौगात और प्रसाद भेंट किया।
कच्छी पटेल समाज के लोगों के स्नेह मिलन में भी वर्तमान समय शांतिदान का महत्व बता कर, प्रोजेक्ट के बारे में समझाते हुए फॉर्म्स भरवाए गए तथा समाज के अग्रणी श्री धनजी पटेल को ईश्वरीय प्रसाद तथा पत्रिका भेंट की।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments