मुख पृष्ठराज्यमहाराष्ट्रमुंबई: "महामहिम दिदीजी मुर्मू” फिल्म को मिला 13वाँ इंडियन सिने फिल्म फेस्टिवल...

मुंबई: “महामहिम दिदीजी मुर्मू” फिल्म को मिला 13वाँ इंडियन सिने फिल्म फेस्टिवल 2025 में ‘सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस’

मुंबई, महाराष्ट्र। ओम शांति शांति प्रोडक्शन की फीचर फिल्म “महामहिम दीदी जी मुर्मू” को प्रतिष्ठित 13वें इंडियन सिने फिल्म फेस्टिवल (ICFF) 2025 में ‘सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान होटल रेजीडेंसी, मुंबई में आयोजित भव्य समारोह में प्रदान किया गया।
यह सम्मान फेस्टिवल डायरेक्टर श्री रामभूल सिंह द्वारा फ़िल्म की निर्माता बी.के. प्रभा मिश्रा को दिया गया। इस अवसर पर प्रसिद्ध निर्देशक श्री विजय भानुशाली तथा श्री श्याम मालेकर भी उपस्थित रहे और उन्होंने सम्मान प्रदान किया।
इस फ़िल्म के लेखक और निर्देशक बी.के. पुम्पोश मिश्रा हैं। “महामहिम दिदीजी मुर्मू” भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी के जीवन से प्रेरित एक प्रेरणादायी फीचर फ़िल्म है, जो यह संदेश देती है कि ब्रह्माकुमारीज़ राजयोग ध्यान के माध्यम से जीवन की कठिनाइयों और संघर्षों को कैसे पार किया जा सकता है।
ओम शांति शांति प्रोडक्शन की ओर से सभी दर्शकों, सहयोगियों और आयोजकों का हार्दिक आभार प्रकट किया गया है जिन्होंने इस फ़िल्म को सम्मान और स्नेह प्रदान किया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments