मुख पृष्ठराज्यमध्य प्रदेश।अलीराजपुर: कर्म भोग की यातना से मुक्त रहने का संदेश देता है...

अलीराजपुर: कर्म भोग की यातना से मुक्त रहने का संदेश देता है भाई दूज का त्यौहार, ब्रह्मा कुमारी आश्रम में भाईदूज का त्योहार मनाया गया

अलीराजपुर,मध्य प्रदेश। भाई दूज का त्यौहार हमे आत्मिक रूप से भाई-भाई की स्नेह के संबंध में जुड़ने का संदेश देता है। साथ ही हमे सर्व आत्माओं के रूहानी पिता निराकार परमात्मा महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग शिव के  छत्रछाया में रहने की, तथा आत्म संयम द्वारा कर्म भोग व मृत्यु की यातना रूपी यम दंड से बचने की प्रेरणा देती है। वास्तव में हम सब एक परमपिता परमात्मा की अविनाशी संतान आत्मा है। देह अभिमान के कारण हम स्वयं को भूलकर शरीर मान बैठे हैं, जिसके कारण आपसी स्नेह प्रेम शांति एकता खत्म हो गई है और आसुरी स्वभाव संस्कार काम क्रोध लोभ अहंकार ईर्ष्या द्वेष जीवन में आ गए हैं ।जीवन का आनंद ही खत्म हो गया है। अब वर्तमान समय स्वयं परमात्मा हम सभी को आकर स्वयं की आत्म स्मृति का तिलक राजयोग के माध्यम से प्रदान करते हैं जिससे हमारी दृष्टि आत्मिक बन जाती है और हमारी सोच में भाई भाई की वृत्ति गहरी बन जाती है, जिससे यह संसार भी सत्तो प्रधान  बन जाता है। यह विचार इंदौर से पधारे जीवन जीने की कला की प्रणेता ब्रह्मा कुमार नारायण भाई ने दीपा की चौकी पर स्थित ब्रह्माकुमारी सभागृह में भाई दूज का पर्व मनाया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में ब्रह्माकुमारी माधुरी बहन ने बताया कि आपसी प्रेम एकता का आधार है हमारी सोच ।हमारी सोच शुद्ध सात्विक तभी रह सकती है जब हम देह से परे अपने को आत्मा समझेंगे इसे ही हमारी वृत्ति में भाई भाई की, प्रेम प्यार की वृति पैदा होगी। इस अवसर पर अलीराजपुर शहर की जिलाधीश बहिन नीतू माथुर ने बताया की शहर में नशा करने की बुराई को जड़ से समाप्त करने के लिए राजयोग एक सशक्त माध्यम है। समाज को स्वच्छ व श्रेष्ठ बनाने में ब्रह्माकुमारी संस्था एक अच्छा रास्ता सबको बता रही है इसकी मैं बहुत दिल से प्रशंसा करती हूं। भ्राता रघुवंश सिंह  जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया की आत्मा राजयोग के माध्यम से जब परमात्मा से संबंध स्थापित करती है तो जीवन की आसुरी वृत्ति का नाश हो जाता है और अंदर में देवी गुणों का विकास हो जाता है जिससे  यह संसार पुनः श्रेष्ठ सतों प्रधान बन जाता है ।यह महान कार्य ब्रह्माकुमारी परिवार वाले कर रहे हैं निश्चित ही यह भारत वापस आध्यात्मिक गुरु बनेगा। कार्यक्रम के अंत में ब्रह्मा प्रोफेसर सीताराम ने आभार प्रकट करते हुए बताया की आप सबके सहयोग से इस कार्यक्रम की सफलता रही और बड़ी संख्या में आप यहां आए इससे निश्चित ही यह विश्व स्वर्ग बनेगा। कार्यक्रम में शहर के मदन परवल, पिंटू सेठ ,अरुण भाई, हल सिंह तोमर ,डॉक्टर परेश पटेल, लालू भाई शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।कार्यक्रम के अंत में भाई दूज का प्रतीक केक काटा गया और सभी ने एक दूसरे को मुख मीठा करा कर शुभकामनाएं दी।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments