मुख पृष्ठराज्यमध्य प्रदेश।छतरपुर: स्कूल कॉलेज में नई पीढ़ी और बुजुर्गों के बीच संबंध स्थापित...

छतरपुर: स्कूल कॉलेज में नई पीढ़ी और बुजुर्गों के बीच संबंध स्थापित करने के लिए सेतु बन पहुंच रहीं ब्रह्माकुमारी बहनें

बुजुर्गों को हमारे साथ, प्यार और सम्मान की आवश्यकता है

आओ अपने बड़ों को प्यार और सम्मान दें और उनसे दुआए और आशीर्वाद लें- ब्रह्माकुमारीज़

छतरपुर, मध्य प्रदेश। हम सब बर्थडे, पैरंट्स डे, मैरिज डे, फादर्स डे, मदर्स डे, फ्रेंड्स डे  यह सब मनाते हैं लेकिन हम कभी दादा-दादी डे, नाना नानी डे क्यों नहीं मनाते। क्या हमारे इन घर के बुजुर्गों के लिए कोई दिन सुनिश्चित नहीं है क्या इनको हमारे सम्मान और प्यार की आवश्यकता नहीं है। हमारे घर के बुजुर्ग और उनका आशीर्वाद दोनों ही हमारे लिए जरूरी है क्योंकि उसी से हमारा परिवार फलता फूलता है।
 उक्त उद्गार ब्रह्माकुमारी किशोर सागर द्वारा सटई रोड स्थित संस्कार पब्लिक स्कूल में बच्चों के मन में बुजुर्गों के महत्व और उनके प्रति सम्मान जागृत करने हेतु ‘ संगम गौरवपूर्ण वृद्धावस्था एवं सम्मानित जीवन’ विषय पर आयोजित कार्यक्रम में बीके रीना ने व्यक्त किये।
 इस कार्यक्रम में बच्चों ने बहुत ही शांतिपूर्वक इन सभी शिक्षाओं को सुना और बीके सुमन द्वारा मेडिटेशन के माध्यम से परमात्मा के साथ- साथ बड़ों से कनेक्टिविटी करना भी सीखा।

इसी तारताम्य में सी एम राइज मॉडल उ. मा. विद्यालय में भी समस्त टीचर्स स्टाफ एवं बच्चों के लिए यह कार्यक्रम रखा गया। इस कार्यक्रम में अनेक प्रकार की एक्टिविटी के माध्यम से बीके रीना ने बच्चों को बोझ रहित जीवन जीने की कला सिखाई।
 बीके प्रीति ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बड़ों की रोक-टोक हमारे मार्ग में बाधक नहीं बल्कि उन्नति का मार्ग है जो  हमें ऊंचाई पर ले जाएगा। पतंग जब तक डोर के साथ है तब तक ऊंचाई पर उड़ती है लेकिन डोर के कट जाने पर तुरंत नीचे गिरती है इसलिए अगर हमें ऊंचा चढ़ना है तो हमारे बड़े बुजुर्गों का साथ और उनका हाथ हमारे लिए बेहद जरूरी है।
 कार्यक्रम के पश्चात सी एम राइज स्कूल प्रिंसिपल जीपी अग्रवाल ने ब्रह्माकुमारी के मुख्यालय माउंट आबू का अपना अनुभव सांझा किया और ब्रह्माकुमारीज के इस कार्यक्रम के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments