हरपालपुर, मध्य प्रदेश। ब्रह्माकुमारीज द्वारा ग्राम पंचायत इमलिया स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में “नशा मुक्त भारत अभियान” के अंतर्गत एक प्रेरणादायक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित बी.के. आशा दीदी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “नशा मनुष्य की बुद्धि और जीवन शक्ति को नष्ट कर देता है। सच्चा आनंद और आत्मबल तभी संभव है जब हम अपने जीवन को स्वच्छ, नशा-मुक्त और सकारात्मक विचारों से भरपूर बनाएं।” उन्होंने विद्यार्थियों को सकारात्मक सोच, ध्यान और ईश्वरीय ज्ञान द्वारा आत्मशक्ति बढ़ाने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। प्राचार्य महोदय ने ब्रह्माकुमारी बहनों का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में चरित्र निर्माण और सामाजिक जागरूकता के संस्कार विकसित करते हैं। उन्होंने कार्यक्रम के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर बी.के. पूनम ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “विद्यार्थी जीवन, जीवन की सबसे मूल्यवान पूंजी है। इस समय को व्यर्थ न जाने दें। समय का सही उपयोग, नैतिक मूल्यों का पालन और आत्म-संयम ही जीवन में सफलता की कुंजी हैं।”
कार्यक्रम का समापन ‘नशा मुक्त भारत – स्वर्णिम भारत’ के संकल्प के साथ हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने नशा न करने और दूसरों को भी जागरूक करने का वचन लिया।





