चक्रधरपुर(झारखंड)। श्रीमद्भगवत कथा सप्ताह के अवसर पर अपने प्रवचन से मानव मात्र के मन शुद्धि और वातावरण को नई ऊर्जा प्रदान के लिए कथा व्यास पूज्य श्री पंडित जीतू दाश महाराज का चक्रधरपुर आगमन पर उन्हें गुलदस्ता प्रदान कर अभिनंदन और परमपिता शिव परमात्मा का तस्वीर प्रदान करने के साथ ब्रह्माकुमारीज़ का राजस्थान स्थित माउंट आबू अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय में आने का निमंत्रण दिया।





