संकट मोचक बन अनेक संकटों से हमारी रक्षा करते हैं हमारे बुजुर्ग- ब्रह्माकुमारीज़
छतरपुर, मध्य प्रदेश: ब्रह्माकुमारीज़ किशोर सागर द्वारा तमराई मोहल्ला स्थित सोनी धर्मशाला में सोनी समाज के लिए संगम गौरवपूर्ण वृद्धावस्था एवं सम्मानित जीवन विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रभु स्मृति से हुई तत्पश्चात सोनी समाज की महिलाओं ने ब्रह्माकुमारी बहनों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया।
इस कार्यक्रम में बीके रजनी ने बुजुर्गों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारे बुजुर्ग सच्चे संकट मोचक है जो संकट की घड़ी में हर पल हमारे लिए सहायक है। बुजुर्गों के चेहरे की झुर्रियां उनके अनुभवों की अनेक कहानियां लिए हुए हैं जो अनुभव हमारे जीवन को श्रेष्ठ बना सकते हैं।
इस मौके पर बीके कमला ने संस्था की गतिविधियों के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि ब्रह्माकुमारीज़ का मुख्य उद्देश्य नैतिक मूल्यों की पुर्नस्थापना करना है और यह लक्ष्य हमें स्वयं परमपिता परमात्मा शिव ने दिया है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए पहले हमें श्रेष्ठ संस्कारों से स्वयं को और समाज को संस्कारित करना होगा।
बीके कल्पना ने कार्यक्रम के विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि इस विषय की आवश्यकता इसलिए पड़ी क्योंकि हम पाश्चात्य संस्कृति को अपनाकर वृद्ध आश्रमों की संख्या बढा़ते जा रहे हैं जो हमारे लिए हितकारी नहीं है। हमें बुजुर्गों के गौरव और उनका सम्मान दिलाने के लिए इस पहल की आवश्यकता पड़ी।
इस अवसर पर पूर्व एसडीएम ओपी सोनी, सोनी समाज पूर्व अध्यक्ष चेतन सोनी एवं सोनी समाज अध्यक्ष बबलू सोनी ने ब्रह्माकुमारीज़ की इस पहल की सराहना की और ऐसे ही कार्यक्रम लगातार समाज में करने की अपील करते हुए बहनों का धन्यवाद किया।
कार्यक्रम के अंत में ब्रह्माकुमारी बहनों ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी बुजुर्गों का अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया।







