मुख पृष्ठराज्यमध्य प्रदेश।इंदौर,न्यू पलासिया: पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में नशा व तनाव मुक्त कार्यशाला का...

इंदौर,न्यू पलासिया: पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में नशा व तनाव मुक्त कार्यशाला का आयोजन

इंदौर ,न्यू पलासिया,मध्य प्रदेश। वर्तमान समय तनाव डर, भय तेजी से बढ़ता जा रहा है इसका कारण है मन का कमजोर नकारात्मक होना।जब भी हम सुखी या दुखी होते हैं तो उसकी फीलिंग मन में ही होती है शरीर में नहीं । सुख व दुख शरीर द्वारा ही भोगते है लेकिन फीलिंग मन में ही होती है। मन अर्थात विचार, सोच संकल्प ।अगर मेरी सोच में यह बात आई नहीं, तो मैं खुशी,  गम की फीलिंग होगी नहीं।इसका अर्थ यह हुआ कि जब तक हम विचार नहीं करेंगे, सोचेंगे नहीं तब तक  ना ही खुशी, ना ही गम की फीलिंग आ सकती है। हम चाहे तो विचार करें या ना चाहे तो ना करें। यह हमारे हाथ में है ।हम चाहे तो विचारों को राइ से पहाड़ बना ले अथवा पहाड़ को राई बना ले। विचारों को उल्टी दिशा में खींचकर ले जाएं या उसे विचार को सीधी दिशा में ले आए यह हमारे ऊपर निर्भर करता है ।इसका रिमोट कंट्रोल हमारे ही हाथ में है। केवल हमारे हाथ में हमारे विचार है कोई दूसरा हमारे लिए सोच नहीं सकता। जैसा हम सोचते हैं वैसा ही कर्म करते हैं जैसा कर्म होता है वैसा ही फल हम भोंकते हैं। अतः क्या सोचा इसका फल इस शाश्वत सिद्धांत पर आधारित है कि यदि हम अच्छा सोचते हैं तो परिणाम खुशी अथवा सुख ।उलटा सोचते हैं तो परिणाम ना खुशी, दुख की प्राप्ति होती है। वर्तमान तनाव का यही कारण है ।यह विचार धार्मिक प्रभाग के जोनल कोऑर्डिनेटर ब्रह्मा कुमार नारायण भाई ने पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित एक दिन की कार्यशाला में तनाव व नशा मुक्त जीवन पर संपूर्ण मध्य प्रदेश से आए प्रशिक्षनार्ती को संबोधित कर रहे थे ।इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी प्रमिला बहन ने नशा मुक्ति जीवन के ऊपर अपने संबोधन में बताया कि कोई भी नशा हमें शारीरिक मानसिक रूप से  नुकसान पहुंचाता है। सबसे अच्छा नशा है नारायणी नशा श्रेष्ठ विचारों का नशा जो हमारी शरीर को भी स्वस्थ बनाता है। अंत में सभी को नशा मुक्त रहने की प्रतिज्ञा कराई गई। कार्यक्रम के अंत में पुलिस इंस्पेक्टर भ्राता सूर्य ने बताया कि हमारी कैंपस में कोई भी नशा प्रतिबंध है कोई भी यहां नशे का सेवन नहीं करता है और भविष्य में भी हम नशे से दूर रहने की प्रतिज्ञा करते हैं। कार्यक्रम के प्रारंभ में पुलिस अधीक्षक राजेंद्र सिंह जी ने संबोधित किया। उन्हें ईश्वरीय सौगात दी गई। कार्यक्रम में 1000से अधिक प्रशिनॉर्थी ने लाभ लिया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments