मुख पृष्ठराज्यमध्य प्रदेश।लवकुश नगर: संगम गौरवपूर्ण वृद्धावस्था एवं सम्मानित जीवन

लवकुश नगर: संगम गौरवपूर्ण वृद्धावस्था एवं सम्मानित जीवन

लवकुश नगर, मध्य प्रदेश। समाज सेवा प्रभाग के बैनर तले ,संगम गौरवपूर्ण वृद्धावस्था एवं सम्मानित जीवन विषय को लेकर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें नगर की सभी प्रतिष्ठित महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और एक ऐसा अनोखा कार्यक्रम जिसमें सभी बहूओ ने अपनी अपनी सासु मां का, चुनरी माला तिलक एवं आरती उतारकर सम्मान किया ,और उनके दीर्घायु अच्छे स्वास्थ्य की कामना की
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से वृद्धाश्रम संचालिका बहन विमला साहू एवं प्रियंका द्विवेदी जी उपस्थित रहीं ,उपसेवा केंद्र संचालिका बहन सुलेखा ने अपने प्रेरणादाई वक्तव्य में कहा कि, हम अपने घर को मंदिर बनना चाहते हैं, तो वही “घर” मंदिर है जहां बूढ़े मां-बाप हंसते मुस्कुराते देखने को मिलते हों , हम उन्हें पुराना समझ कर, बेकार समझकर उनका तिरस्कार न करें हमेशा याद रखें पुरानी चीज हमेशा वैल्युएबल होती है, इसलिए उनका सम्मान करें प्यार दें। वही बीके ऊषा ने सभी को राजयोग का अभ्यास कराया, और कहा कि यह समय स्वयं के लिए है, थोड़ा सा समय निकाल कर अपने आप को परमात्मा शक्तियों से भरपूर करें और अपने घर को मंदिर जैसा बनाने का पूरा प्रयास करें, वही नन्हे मुन्ने बाल कलाकारों ने प्रेरणादाई नाटक प्रस्तुत करके बताया कि हम अपने संबंधों को कैसे टूटने से बचा सकते हैं सभी माताओं ने अपने अनुभव साझा किया कि आज हमें बहुत खुशी हुई कि हमें अपनी बहूओ का प्यार फिर से मिला, कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण कर सभी का भार व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments