ब्रह्माकुमारी विद्यालय में विश्व चैंपियन भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य का आत्मीय स्वागत
छतरपुर, मध्य प्रदेश। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य क्रांति गौड़ घुवारा स्थित ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय में विशेष आमंत्रण पर पहुंची । जहां सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके नीतू ,बीके रूपा ,बीके रीना,बीके दीपा एवं अन्य बहनों के द्वारा विश्व चैंपियन टीम की सदस्या का आत्मीय स्वागत किया गया।
गौरतलब है कि 11 मई 2025 को त्रिकोणीय एक दिवसीय श्रृंखला में श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला वनडे खेलकर अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाली भारतीय महिला टीम सदस्य क्रांति गौड़ ने 2 नवंबर 2025 को दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध जीत दर्ज कर विश्व चैंपियन का खिताब अपने नाम किया।
क्रांति इस उपलब्धि तक बेहद तेज गति से पहुंची और इस ऊंचाई तक पहुंचने में वह मेडीटेशन एवं योगा को महत्वपूर्ण मानती हैं।
ब्रह्माकुमारी बहनों के साथ विश्व कप के अपने अनुभव सांझा करते हुए उन्होंने बताया कि जब सात बार की विश्व चैम्पियन आस्ट्रेलिया से हमारा सेमीफाइनल मुकाबला था उस दौरान बारिश के कारण हमारी प्रेक्टिस प्रभावित हो रही थी और सभी के मन में कुछ डर सा हो गया था तभी भारतीय टीम के सपोर्ट स्टाफ के द्वारा टीम को लगभग 45 मिनट का मेडीटेशन करवाया गया। जिससे सभी के मन में पोजीटिव ऊर्जा का संचार हुआ एवं मेडीटेशन के बाद हम सभी को लगने लगा कि जो होगा अच्छा होगा। और फिर हमने सात बार के विश्व चैंपियन को हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली।
क्रांति ने कहा कि जब वह डब्ल्यू पीएल खेलकर लौटीं थी तब खेल विभाग ब्लॉक समन्वयक धीरज चौबे के साथ छतरपुर स्थित ब्रह्माकुमारी विद्यालय के सेवाकेन्द्र पर पहली बार पहुंची तब समाज सेवा प्रभाग की जोनल क्वाडिनेटर बीके शैलजा दीदी ने हमें मेडीटेशन की जानकारी दी।
विश्व कप जीतने के बाद हमें महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री से मिलने का अवसर मिला। उन सभी के जीवन का अभिन्न अंग मेडीटेशन और योगा है।
उन्होंने कहा कि मेडीटेशन न केवल खिलाड़ीयों के लिए बल्कि आम जनमानस के लिए आवश्यक है जिससे वह तनाव रहित जीवन जी सकते हैं।
विश्व कप में क्रांति ने कुल 8 मैचों में 9 विकेट लिए जिसमें 5 अक्टूबर 2025 को पाकिस्तान के विरुद्ध 10 ओवर में तीन मेडिन ओवर फेंककर शानदार सफलता अर्जित कर मैंन आफ द मैच बनी। विश्व कप के दौरान क्रांति ने दक्षिण अफ्रीकी कप्तान लोरा बुलफार्ट, ब्रिटस , आस्ट्रेलिया कप्तान एलीसा हीली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को भी मात दी। कप्तान हीली को वह चार बार आउट करने वाली विश्व की इकलौती खिलाड़ी हैं।
इस अवसर पर उन्होंने इस मुकाम तक पहुंचाने वाले डीसीसीए अध्यक्ष विनय चौरसिया एवं कोच राजीव विल्थरे का धन्यवाद ज्ञापित किया।
तत्पश्चात क्रांति ने बहनों के द्वारा बनाया गया ब्रह्मा भोजन ग्रहण किया। उनके साथ सभी सहयोगियो का भी स्वागत किया गया । इस आत्मीय स्वागत से विश्व चैंपियन अभिभूत नजर आईं।
इस लिंक से प्रोग्राम की वीडियो प्राप्त करें https://drive.google.com/drive/folders/1AS0ObaSaCzndwbMnfyoN_8ODn7g6-tXR?usp=sharing










