मुख पृष्ठराज्यमहाराष्ट्रकामठी: ब्रह्मा कुमारी सेवाकेंद्र पर State Drug Information Center द्वारा MedSafty campaign...

कामठी: ब्रह्मा कुमारी सेवाकेंद्र पर State Drug Information Center द्वारा MedSafty campaign किया गया

कामठी, महाराष्ट्र। ब्रह्मा कुमारी सेवाकेंद्र पर State Drug Information Center द्वारा MedSafty campaign किया गया| जिसमे सौ.निशा राउत (Pharmacist) ने विभिन्न medicines की जानकारी देते हुए उनसे होने वाले side effects के बारे में बताया तथा लोगो को बिना डॉक्टर के परमिशन दवाइया खाने से जागरूक किया।
कामठी सेवाकेंद्र की संचालिका बी के प्रेमलता दीदी ने भी लोगो को संबोधित करते हुए कहा की कोई भी दवाई लेते समय पहले उस पर लिखी expiry date चेक करना चाहिए। ताकि इससे लीवर पर कोई गलत असर ना पड़े| कार्यक्रम में सौ.संगीता भिवगड़े (Pharmacist) ने सभी लोगो से medicines की safty को लेकर प्रतिज्ञा भी कराई।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments