भदोही उत्तर प्रदेश। आदरणीय श्री लक्ष्मण प्रसाद आचार्य, माननीय असम के राज्यपाल (साथ ही मणिपुर के अतिरिक्त प्रभारी) का वाराणसी सर्किट हाउस में आध्यात्मिक ज्ञान एवं सेवा समाचार पर चर्चा के उपरांत, सम्मान कर रहे हुए बीके विजयलक्ष्मी तथा बी के भाई बहनें। इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा (काशी) के चेयरमैन श्री रत्नेश पांडे तथा अन्य नेता भी उपस्थित रहे ।






