मुख पृष्ठराज्यउत्तर प्रदेशआगरा : आर्ट गैलरी म्यूज़ियम, के न्यू सुरक्षा विहार में कार्यक्रम –...

आगरा : आर्ट गैलरी म्यूज़ियम, के न्यू सुरक्षा विहार में कार्यक्रम – “Inner Peace for a Better World / आंतरिक शांति से विश्व शांति की ओर”

आगरा, उत्तर प्रदेश। न्यू सुरक्षा विहार में आज ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा “आंतरिक शांति से विश्व शांति की ओर” विषय पर एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुंबई से पधारे प्रोफेसर बीके गिरीश भाई जी ने आत्मशक्ति, राजयोग मेडिटेशन एवं परिवार व समाज में शांति का संस्कार रोपण करने पर प्रेरक उद्बोधन दिया।
उन्होंने कहा कि “स्वयं की पहचान, अपने गुणों की पहचान और मन में चलने वाले व्यर्थ संकल्पों को विराम देना ही शांति की प्रथम कड़ी है। जब व्यक्ति स्वयं शांति का अनुभव करता है, वही शक्ति उसके परिवार, समाज और विश्व में फैलती है। राजयोग मेडिटेशन द्वारा विश्व परिवर्तन का वर्तमान समय अत्यंत महत्वपूर्ण है।”

इस कार्यक्रम की मुख्य अध्यक्ष रहीं सुमन सुरैना जी (संस्थापक अध्यक्ष – हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन), मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं पार्षद मधु मौर्य जी (नगर निगम) माउण्ट आबू, मुख्यालय शांतिवन से विशेष रूप से पधारे आईटी विभाग के बीके प्रकाश भाई जी ने भी कार्यक्रम को प्रेरणादायी संबोधन दिया और कहा कि राजयोग ही वह प्रक्रिया है, जो व्यक्ति को भीतर से शक्तिशाली बनाकर उसे समाज-सेवा और सकारात्मक परिवर्तन के लिए सक्षम बनाती है।

बीके शीला दीदी – ज़ोन इंचार्ज, बीके मधु दीदी है प्रभारी आर्ट गैलरी मजियम आगर, बीके माला दीदी,बीके सावित्री बहन,बी के संगीता बहन ने अपने अपने विचार रखे।

मुख्य अतिथियों के विचार
समाजसेवी सुमन सुरैना जी ने कहा कि “हम आपकी हेल्पिंग है फाउंडेशन में हम राजयोग मेडिटेशन को लागू करेंगे क्योंकि आज हर व्यक्ति को शांति और सकारात्मकता की आवश्यकता है। हम इसे समाज तक अवश्य पहुंचाएंगे।”

पार्षद मधु मौर्य जी ने अपने संबोधन में कहा, “नगर निगम पार्षद होने के साथ-साथ मैं समाजसेवा को अपना कर्तव्य मानती हूँ। आज आंतरिक शांति की आवश्यकता हर वर्ग को है और राजयोग इसका सबसे सरल मार्ग है।”

योग अभ्यास एवं प्रेरणादायी वातावरण

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी भाई-बहनों को राजयोग मेडिटेशन का अनुभव कराया गया। सत्र के अंत में सभी ने एकाग्रता, शांति और सकारात्मक ऊर्जा का गहरा अनुभव किया।

मंच का संचालन बीके संगीता बहन द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन न्यू सुरक्षा विहार में बड़ी उमंग और उत्साह के साथ संपन्न हुआ, जहां बड़ी संख्या में समाजसेवी, स्थानीय नागरिक एवं संगठन के सदस्य उपस्थित रहे।

Video link https://youtu.be/K6a2deTJ7zU?si=ofmKngiSs3jkc-s5

https://we.tl/t-ApSwAqSLtJ

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments