बिलासपुर टिकरापारा, छत्तीसगढ़। विश्व मधुमेह दिवस पर अपोलो हॉस्पिटल द्वारा आयोजित ‘वॉकथान 3.0’ में ब्र.कु. मंजू दीदी को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया।
इस अवसर पर बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल, महिला आयोग की अध्यक्षा किरणमयी नायक, अपोलो के यूनिट हेड अभय गुप्ता सहित अनेक संस्थाओं के सदस्य व शहर के युवा व अन्य नागरिक उपस्थित रहे।
वॉकथान के शुभारम्भ अवसर पर मंजू दीदी ने कहा कि मधुमेह का मुख्य कारण अनियमित जीवनशैली के साथ मानसिक तनाव है। इसके लिए हमें मन को सशक्त, खुश व तनाव मुक्त बनाना जरूरी है। प्रतिदिन सकारात्मक चिंतन एवं मेडिटेशन की भूमिका इसमें महत्वपूर्ण है।
कार्यक्रम में बीके गायत्री, बीके ईश्वरी, बीके प्रीति एवं संस्था से जुड़े अन्य सदस्यों की सहभागिता रही।








