धडगांव ,महाराष्ट्र। नंदुरबार लोकसभा सांसद गोवाल पाडवी जी का धडगांव आगमन पर बी के सरिता बहन ने मुलाकात की और शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया । इस अवसर पर उन्हें रक्षा सूत्र बांधकर ईश्वरीय सौगात देते हुए बी के सरिता बहन। बी के सरिता बहन ने उन्हें ओम शांति मीडिया देते हुए ब्रह्मा कुमारी संस्था की सेवाओं की जानकारी दी और मुख्यालय माउंट आबू के लिए निमंत्रण दिया।








