दिल्ली- मजलिस पार्क : बी.के. राजकुमारी दीदी की अध्यक्षता मे इंद्रा नगर ग्राउंड में “22 ब्रह्मचारी बी.के. युगलो का सम्मान समारोह” हुआ। इस अवसर पर MCD के चेयरपर्सन भ्राता मुकेश गोयल, R.W.A के अध्यक्ष भ्राता तरूण गर्ग प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. सुरेंद्र अग्रवाल तथा पानीपत से भव्य कार्यक्रम में पधारे भ्राता बी.के. भारत भूषण जी, संगीत महाविद्यालय की निदेशक श्रीमती कविता जी सामिल हुए।







