मुख पृष्ठराज्यराजस्थानकुशलगढ़ : ब्रह्माकुरीज सेंटर पर तीन दिवसीय विशेष योग साधना मौन...

कुशलगढ़ : ब्रह्माकुरीज सेंटर पर तीन दिवसीय विशेष योग साधना मौन भट्ठी का आयोजन हुआ

कुशलगढ़, राजस्थान। ब्रह्माकुरीज सेंटर पर तीन दिवसीय विशेष योग साधना मौन भट्ठी का आयोजन हुआ। माउंट आबू से राजयोगिनी जमीला दीदी जी के सान्निध्य में इस भट्ठी में अपनी छोटी-छोटी समस्याओं को परमात्मा याद से कैसे हल करें? कैसे संपूर्ण संपन्न बने? कैसे वरदानी दृष्टि बने? कैसे विश्व में शांति फैलाएं? सिखाया गया। शिवबाबा के ज्ञान में वर्षों से निरंतर जुड़ाव से मोह से मुक्ति तथा जीवन में निडरता का वरदान पाने की अनुभूति बताई।
कमलेश जी सनातन मंडल के सचिव, बीजेपी के मंत्री, नितेश बैरागी जी नगरपालिका के उपाध्यक्ष एवं बीजेपी के पूर्व नगरमंडल के अध्यक्ष, भरत कुमावत संघ के विभाग ग्राम विकास प्रमुख,कैलाश बारोठ संघ के खंड संघ चालक ने परमात्मा की याद में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम के शुरुआत की।
बी.के. सरोज बहन जी ने शिवबाबा की मधुर आत्मिक शक्ति और पावन प्रेरणा दी।
अशरीरी अनुभव और दिव्य शांति का वर्णन किया पूरे वातावरण में शांति, पवित्रता और आनंद व्याप्त थी। इस अवसर पर बी के ममता उपस्थित थी। सभी ने जीवन से 5 विकारो काम,क्रोध,मोह,अहंकार व लोभ दूर करने का संकल्प लिया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments