रीवा मध्य प्रदेश: रीवा नगर को नशा मुक्त स्वच्छ सुंदर बनाने हेतु रीवा नगर के जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, जनप्रतिनिधियों ,समाजसेवियों ,चिकित्सकों ,साहित्यकारों, व्यवसायियों, गण मान्य नागरिकों और अध्यात्म प्रेमियों ने बढ़-चढ़कर के अपनी सहभागिता दर्ज कराई।
रीवा नगर को स्वच्छ सुंदर नशा मुक्ति एवं स्वच्छ सुंदर बनाने हेतु एक जन जागरूकता कार्यक्रम नशा मुक्त भारत स्वच्छ भारत अभियान के कार्यक्रम का शुभारंभ रीवा के ऐतिहासिक धार्मिक स्थल मां कालिका मंदिर रानी तालाब से भव्य शुभारंभ हुआ ।इस कार्यक्रम में विशेष रूप से नगर पुलिस अधीक्षक रीवा राजीव पाठक , अनिल दुबे संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय विभाग, मुख्य रूप से उपस्थित रहे। साथ ही वार्ड पार्षद ज्योति राजेश नामदेव, वार्ड पार्षद राजबहोर वर्मा तथा वार्ड पार्षद रामप्रकाश तिवारी डैडू, तथा प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ के के परोहा, नशा मुक्त भारत अभियान के अध्यक्ष सुजीत द्विवेदी इस विशेष आयोजन में मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।इस भव्य आयोजन में 200 से अधिक गणमान्य बुद्धिजीवियों की समाज सेवायों साहित्यकारों ,व्यवसाय जगत के व्यापारियों ने और आम नागरिकों की माताओ,बहनों और सामाजिक संगठनों की विशेष उपस्थिति रही। इस अवसर पर सभी ने अपने-अपने विचार व्यक्त कर विभाग को नशा मुक्त बनाने का अपना सार्थक विचार प्रस्तावित किया । भ्राता राजीव पाठक नगर पुलिस अधीक्षक रीवा ने कहा कि सभी मिलजुल कर प्रयास करें अपनी छोटी-छोटी सहयोग की भूमिका से नशा मुक्त रीवा बनाने में अपना योगदान सुनिश्चित करें ।बच्चों को नशा मुक्ति का संदेश देकर उन्हें चरित्रवान बनाएं , भावी पीढ़ी को सभी प्रकार के नसों से मुक्त बनाने में हर नागरिक अपने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करें ।साथ ही उन्होंने सभी वार्ड के पार्षदों गणमान्य नागरिकों से अपील किया कि अपने-अपने वार्ड में 20-20 सक्रिय सदस्यों की एक टीम बनाएं जिसे वह विशेष चर्चा करके रीवा नगर को नशा मुक्ति स्वच्छ सुंदर रीवा बनाने में अपना योगदान सुनिश्चित करेंगे ,तो निश्चित रूप से रीवा एक अच्छा शहर बनेगा।
इसके साथी नशा मुक्त भारत के ब्रांड एंबेसडर एम्बेसडरों ने अपनी अपनी विचारों से अनुभवों से इस आयोजन की सफलता में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने का संकल्प दोहराया । इस कार्यक्रम की सफलता के लिए तीन पार्षदों ने राजेश ज्योति नामदेव तथा राजबहोर वर्मा ने अपने विचार रखें ,साथ ही नशा मुक्त भारत बनाने का अपना और अपनी टीम के साथियों का संकल्प दोहराया। इस अवसर पर डॉक्टर के के परोहा ने नशा मुक्त समाज बनाने का अपनी सहभागिता व्यक्त की ।नशा मुक्त भारत के ब्रांड एंबेसडर नशा मुक्त रीवा के अध्यक्ष भ्राता सुजीत द्विवेदी ने विस्तार से नशा मुक्त बनाने हेतु अपने भावपूर्ण विचार व्यक्त किया। नशा मुक्त भारत अभियान के ब्रांड एंबेसडर लखपति कछवाहा, प्राचार्य दीपक तिवारी ,संदीप सोंधिया तथा सिंगर और एंकर नीलेश श्रीवास्तव,साहित्यकारों में श्री अमित द्विवेदी ने और राम सुंदर द्विवेदी ने नशा मुक्त भारत की अपनी प्रसिद्ध रचनाओं का पाठ किया ।इसके साथ ही वरिष्ठ अधिवक्ता भागीरथी शर्मा एवं सतीश पांडे ने अपने विचार व्यक्त किया ।इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी संस्थान रीवा की ओर से बीके लता बहन,डॉ सविता मिश्रा,बीके नम्रता बहन जी ,बीके उर्मिला बहन , बी के नीलू बहन ,बीके मानसी बहन, रीतिका तिवारी,बीके सुनीता, बी के ममता ,शशि द्विवेदी, उपस्थित रहे । विंध्य के लोकप्रिय गीतकार निलेश श्रीवास्तव ने अपने चिर परिचित अंदाज से सभी का भाव पूर्ण स्वागत अभिनंदन किया ।कार्यक्रम के संयोजक नशा मुक्त अभियान के कोर कमेटी मेंबर अवधेश श्रीवास्तव , और श्रीमती ममता नरेन्द्र सिंह ने सभी का स्वागत अभिनंदन किया और बताया कि यह नशा मुक्त भारत अभियान का कार्यक्रम पूरे 45 वार्डों में निरंतर चलाया जाएगा और इसका भव्य समापन कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में किया जाएगा। नशा मुक्त भारत अभियान स्वच्छ भारत अभियान में 200 से अधिक बुद्धिजीवियों का आज योगदान रहा । नशा मुक्त भारत स्वच्छ भारत अभियान अभियान के सभी प्रहरियों का , समाजसेवियों का विशेष रूप से सम्मान भी किया गया। विशेष रूप से अशोक राजपाल , सुशील वर्मा,ज्योति राजपाल ,शेखर वर्मा ने अपना महत्वपूर्ण सहयोग दिया ।इस अवसर पर अन्य प्रमुख नागरिकों में मां कालिका देवी मंदिर के मुख्य पुजारी देवी प्रसाद शर्मा, लोक गायिका ललिता पांडे ,संतोष चतुर्वेदी ,वासुदेव प्रसाद शर्मा, संतोष चतुर्वेदी ,श्याम किशोर शुक्ला ,अन्नपूर्णा सिंह , सतेंद्र ओझा, पीयूष भाई,विशेष रूप से उपस्थित रहे। नशा मुक्त स्वच्छ सुंदर रीवा बनाने की प्रतिज्ञा नगर पुलिस अधीक्षक रीवा ने सभी को दिलाई।







