अलीगढ, उत्तर प्रदेश। ब्रह्मा कुमारीज़ रघुवीर पुरी सेवा केंद्र पर बाल दिवस के आयोजन में वरिष्ठ कवि भ्राता प्रेम किशोर पटक की मुख्य अतिथि एवं राधा रानी वैष्णो जी समाज सेविका उपस्थित हुए। बाल कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।




