अंबिकापुर, छत्तीसगढ़। पार्वती कॉलेज सिलफिली में बीएड प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा सात दिवसीय स्पिरिचुअल क्लास का समापन हुआ। हर दिन ब्रह्माकुमारी बहनों के द्वारा विभिन्न विषयों जैसे खुशहाल जीवन ,सुप्रीम पावर, सहनशील कैसे बने, राजयोग से धैर्यता की प्राप्ति, परिवर्तन शक्ति पर अनुभूति के साथ क्लासेस कराया गया ।
सातवें दिन ब्रह्माकुमारी संचालिका बीके विद्या दीदी ने सभी को हम आत्माओं का वास्तविक स्वधर्म शांति का विस्तार रूप से स्पष्ट किया। उन्होंने बताया कि शांति हमें तीन तरह से मिल सकता है स्वधर्म में टिकने से, शांति के सागर से स्वयं को कनेक्ट करने से और दृष्टि, वृत्ति, वाइब्रेशन से एक दूसरे को शांति का दान करने से ।हमें संकल्पों का स्विच ऑन कर सदा पीसफुल, पावरफुल, पॉजिटिव संकल्प करनाहै क्योंकि संकल्पों का हमारे संपूर्ण शरीर, जीवन और वातावरण पर प्रभाव पड़ता है। इसके लिए जब हम सुबह अमृत बेले 4:00 शक्तियों के सागर, ऊर्जा का स्रोत परमपिता परमात्मा से कनेक्शन जोड़ सर्व संबंधों के साथ परमात्मा को याद करना है एवं सर्वगुण और शक्तियों से संपन्न हो श्रेष्ठ कर्म की पूंजी जमा करना है और अपने व्यवहार के द्वारा सभी को सुख दे दुआएं जमा करना है क्योंकि अब हमें वापस अपने वास्तविक घर चलना है इसके पश्चात बीके विद्या दीदी ने मेडिटेशन के माध्यम से सुख, शांति काअनुभव कराया एवं छात्र छात्राओं ने इस सात दिवसीय स्पिरिचुअल क्लास का अनुभव शेयर किया। अंत में बी के विद्या दीदी एवं कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ छवि रानी मंडल द्वारा छात्राओं को सर्टिफिकेट प्रदान कर सात दिवसीय स्पिरिचुअल क्लास की समाप्ति की गई। इस कार्यक्रम में प्राध्यापक प्रीति सोनी, श्रीमती जयमाला सिंह, श्री संतोष कुमार रानाडे, श्री उपेंद्र कुमार रवि, श्री अरुण कुमार दुबे ,श्रीमती कंचन सिंह, श्रीमती अपराजिता कैवट, श्रीमती निशा गुप्ता, श्रीमती सुनीता राज एवं सुश्री निशा सरकार साथ ही समस्त प्रशिक्षरती उपस्थित रहे।






