भैंसा, छत्तीसगढ़। स्कूल में एक हफ्ते का NSS कैंप आयोजित किया गया है। जिसमें करीब 70 स्कूल के स्टूडेंट्स तथा ग्राम के समूह की महिलाएं एवं पुरुष , शाला के शिक्षक गण, ग्राम सरपंच तथा अन्य कार्यक्रम के अतिथि गण उपस्थित थे। कार्यक्रम में तिल्दा ब्रह्माकुमारीज़ सेवाकेंद्र संचालिका बी के प्रियंका बहन ने बच्चों को नशा मुक्ति , मूल्यों की धरना पर विस्तार से क्लास कराया तथा बच्चों की रोचक गतिविधियां भी कराई , शाला के बच्चों ने दीदियों का स्वागत सम्मान पुष्प हार और पुष्प गुच्छा से किया तथा स्मृतिचिन्ह ग्राम सरपंच एवं शाला तथा NSS प्रमुख ने किया।






