किशनगढ़,मध्य प्रदेश। बड़े बुजुर्गों का महत्व उनके द्वारा प्रदान किए जाने वाले अनुभव, ज्ञान और मार्गदर्शन में निहित है, जो परिवार और समाज को एक मजबूत आधार और दिशा देते हैं। वे परिवार में सहारा बनते हैं, और उनकी उपस्थिति घर में प्रेम और सद्भाव बढ़ती है। बड़े -बुजुर्ग घर की जड़े होती है और उनका सम्मान करने से जीवन में सकारात्मकता और आशीर्वाद प्रदान होता है।
यह वक्तव्य बी के प्रीति दीदी द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्रह्माकुमारी संस्थान और भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे संगम-गौरवपूर्ण वृद्धा अवस्था एवं सम्मानित जीवन अभियान राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम जो अनेक स्थानों पर चलाएं जा रहे हैं, के किशनगढ़ में जूनियर कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में कहें। इस प्रोग्राम में छात्रावास की वार्डन फुल दीदी उपस्थिति रही। बीके बहनों द्वारा सभी छात्राओं को राजयोग मेडिटेशन करवाया गया, तथा बी के साधन बहन द्वारा ईश्वरीय स्मृति के गीत के माध्यम से परमात्मा याद दिलाई गई। प्रोग्राम के अंत में छात्रों को प्रसाद वितरण किया गया।




