मुख पृष्ठराज्यओडिशाराउरकेला: स्टील सिटी में एक ऐतिहासिक एवं प्रेरणादायी युवा जन-जागरूकता नशा मुक्त...

राउरकेला: स्टील सिटी में एक ऐतिहासिक एवं प्रेरणादायी युवा जन-जागरूकता नशा मुक्त भारत अभियान रैली

राउरकेला,ओडिशा: ब्रह्माकुमारीज़, के तत्वावधान में “नशा मुक्त भारत अभियान” के अंतर्गत 7 दिसंबर 2025 को राउरकेला स्टील सिटी में एक ऐतिहासिक एवं प्रेरणादायी युवा जन-जागरूकता रैली का भव्य आयोजन किया गया। इस विशाल रैली का शुभारंभ प्रातः 8:30 बजे बिरसा मुंडा एथलेटिक स्टेडियम, बिसरा चौक में पधारे हुए राउरकेला शहर के सम्मानित महानुभावों (श्री दुर्गा तांती, विधायक रघुनाथपल्ली, अमिय कुमार रथ, वाइस चांसलर BPUT, श्री जसवंत सेठी, डी एफ ओ जसकेतन बरिहा, सुपरिटेंडेंट ऑफ एक्साइज, श्री बिपिन बिहारी गिरी, एक्सक्यूटिव डायरेक्टर माइनस, RSP, राजयोगी भ्राता बनारसी लाल शाह, माउंट आबू, राजस्थान, राजयोगिनी बी के बिमला, सब जोन इंचार्ज, राउरकेला) द्वारा हरी झंडी दिखाकर  हुआ।म यह रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए बसंती कॉलोनी स्थित ब्रह्माकुमारीज़ सेंटर पहुँची, जहाँ इसका शांतिपूर्ण एवं गरिमामय समापन हुआ। इस रैली में कुल 1,606 छात्र-छात्राओं, युवाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं, सुरक्षा बलों तथा विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। रैली के दौरान 5 मुख्य स्थानों पर नशा मुक्ति नुकड़ नाटक दिखाकर करीब 8.5 किलोमीटर दूरी तय की गई। 
प्रतिभागियों का विवरण और संख्या  (डॉक्टर आंबेडकर नर्सिंग कॉलेज – 86,डॉक्टर आंबेडकर मैनेजमेंट कॉलेज  – 36, गुरु नानक खालसा स्कूल – 42, कल्याणी राय महाविद्यालय – 17, इस्कॉन (ISKCON) – 15, दिल्ली पब्लिक स्कूल – 13, मुंसिपल कॉलेज एनसीसी कैडेट्स – 113, शिल्पांचल विद्यालय, कलुंगा – 34, प्रियदर्शिनी विद्यालय, कलुंगा – 19, व्यासदेव विद्यालय, वेदव्यास – 39, गुरुकुल संस्कृत महाविद्यालय, वेदव्यास – 22, गुरुकुल आश्रम, वेदव्यास – 51, उर्दू विद्यालय(उर्दू इराकिया हाई स्कूल, ऊर्दू अपर प्राइमरी, ऊर्दू अपर प्राइमरी प्लांट साइट) – 97, स्काउट्स एवं गाइड्स(विभिन्न विद्यालयों से)– 270, प्रगति विद्या मंदिर – 23, गुरुद्वारा समिति – 5, सिविल डिफेंस कैडेट्स – 70, एक्साइज डिपार्टमेंट – 30, सीआईएसएफ – 18, म्युनिसिपल सरकारी उच्च विद्यालय, पानपोष – 55, राष्ट्रीय सेवा संघ के स्वयंसेवक – 6, पतंजलि योग परिवार – 5, पश्चिम ओडिशा सांस्कृतिक परिषद – 20, मधुसूदन विद्यालय, सेक्टर 17 के – 10, ब्रह्माकुमारीज़ राउरकेला – 510)
रैली के पश्चात ब्रह्माकुमारीज़ बसंती कॉलोनी के सभागार में मुख्य अतिथि एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, फाइनेंस विभाग, आरएसपी (स्टील प्लांट) के प्रतिनिधि एवं अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला मंच की प्रतिनिधि श्रीमती मेघा अग्रवाल और मेडिकल विंग के सचिव, राजयोगी बीके बनारसी लाल शाह, माउंट आबू के उपस्थिति में “नशा मुक्ति एवं मोबाइल निर्भरता जागरूकता” विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता के 60 विद्यालयों के 180 विजेता छात्र-छात्राओं को मंच पर सम्मानित किया गया।  विजेताओं को प्रमाण-पत्र एवं स्मृति-चिह्न (मोमेंटो) अतिथियों के कर-कमलों से प्रदान किए गए। 
कार्यक्रम के अंत में सभी को नशा-मुक्त समाज के निर्माण, आत्म-शक्ति के जागरण एवं सकारात्मक जीवन मूल्यों को अपनाने का सशक्त आह्वान किया गया एवं रैली और सम्मान समारोह में पधारे सभी प्रतिभागियों ने ईश्वर की याद में बना हुआ प्रसाद स्वीकार किया।   

https://drive.google.com/drive/folders/1QuyFB8HwBJVo4nvwjQ4GH-AG2j1zm7b3?usp=sharing
इन कार्यक्रमों का सफल आयोजन करने में राउरकेला शहर की राजयोगिनी बिमला बहन जी (सेवा केंद्र सर्टिफिकेट नंबर ) और राजयोगिनी श्वेता बहन जी सहित राजयोगिनी अंजलि बहन जी एवं क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर श्री उमेश चन्द्र बेहेरा जी और बी. के. गणेश भाई सहित सभी भाई-बहनों का अथक सहयोग रहा।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments