नवरंगपुर, उड़ीसा : नशा मुक्त भारत अभियान मोबाइल वैन के द्वारा चली सेवाओं की रिपोर्ट
https://drive.google.com/drive/folders/16YTQuDmY66obWN6-zCEb6uShyWdwENzH?usp=sharing
1. नवरंगपुर कलेक्ट्रेट ऑफिस में डॉ महेश्वर स्वाइन, जिला मजिस्ट्रेट ने मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करते हुए इस अभियान को सभी लोगों को जागरूक करने हेतु एक शक्तिशाली अस्त्र बताया
2. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, नवरंगपुर के 150 विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए
3. डिस्ट्रिक्ट इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन ट्रेनिंग के 105 भावी टीचर्स के लिए
4. नवरंगपुर बस स्टैंड में 150 यात्रियों और स्थानीय लोगों के लिए
इन कार्यक्रमों का सफल आयोजन करने में नवरंगपुर शहर की राजयोगिनी नमिता बहन जी (सेवा केंद्र सर्टिफिकेट नंबर 177) और राजयोगिनी राखी बहन जी सहित राजयोगिनी गीतांजलि बहन, बी. के. ममता, बी. के. पुष्पा, बी. के. अभिजीत, बी.के. कपिल, बी.के. गिरीश भाई सहित सभी भाई-बहनों का अथक सहयोग रहा।










