– पंजाब के बुलंदपुरी साहिब में विनम्रता, करुणा एवं प्रेम विषय पर हुआ आयोजन
भोरा कलां, हरियाणा। ओम शांति रिट्रीट सेंटर की वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके हुसैन ने दरबार श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी, बुलंदपुरी साहिब, पंजाब में हजारों लोगों को संबोधित कर ईश्वरीय संदेश दिया। उन्होंने प्रेम, शांति एवं आंतरिक शक्ति के लिए योग के महत्व पर विशेष बल दिया।
बीके हुसैन ने कहा कि “सच्ची करुणा, दया एवं प्रेम तब प्रकट होता है, जब हम दैहिक भाव से ऊपर उठते हैं। चेतना के शुद्ध स्वरूप में स्थित होकर परमात्मा से जुड़ते हैं। उन्होंने कहा कि आध्यात्मिकता ही मानव को एकसूत्र में जोड़ती है। राजयोग एवं ध्यान के अभ्यास से उन्होंने सबको शांति की गहन अनुभूति कराई।
चौथे अंतरराष्ट्रीय ‘विनम्रता, करुणा एवं प्रेम’ सम्मेलन का आयोजन अंतरराष्ट्रीय एचकेएल फाउंडेशन ने किया। सम्मेलन में 45 से भी अधिक देशों से आए प्रतिभागियों एवं धर्मगुरुओं ने मानवीय मूल्यों पर संवाद किया।






