मरोली,गुजरात: रक्षाबंधन के पावन पर्व के निमित्त ब्रह्माकुमारीज के मरोली बाजार शाखा द्वारा विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम रखे गए l जिसमें बीके मुकेश बहन ने – आत्मिक भाव से मन, वचन, कर्म की पवित्रता द्वारा स्वयं तथा संबंधों को सुरक्षित कर, जीवन को मधुर बनाने का परमात्म संदेश देते हुए सर्व को रक्षासूत्र बांधा l राखी बांधकर सर्व से अपनी किसी एक कमजोरी को त्यागने तथा कम से कम एक पौधा लगाने का संकल्प दक्षिणा रूप में देने की अपील की lकार्यक्रमों की सूची :- “पुलिस स्टेशन” में (PI)श्री डी.डी. लाडूमारे तथा पुलिसकर्मियों को राखी बांधी गई l
“रेलवे स्टेशन” पर अधीक्षक श्री उदय सिंह तथा स्टाफ कर्मचारियों को राखी बांधी l** “सिविल हॉस्पिटल” में डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ तथा भर्ती मरीजों को रक्षासूत्र बांधकर पर्व मनाया गया l
“व्यसन-मुक्ति केंद्र” (मरोली) मे इंचार्ज श्रीमती पल्लवी Ben(इंचार्ज), दिनेश कुमार (कंसलटेंट) तथा भर्ती हुए मरीजों को राखी बांधकर मनाया गया राखी पर्व
“ट्रिनिटी इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल” के प्रिंसिपल श्री इंद्रेश सिंह तथा टीचर्स स्टाफ को राखी बांधी गई
“महूवर ग्राम पंचायत” में सरपंच_श्रीमती योगिना पटेल तथा स्टाफ को संदेश दे राखी बांधी गई l “मरोली ग्राम पंचायत” में उपसरपंच श्री देवल भट्ट तथा स्टाफ को भी राखी बांधी
“वशी हाई स्कूल” में प्रिंसिपल श्री kaushik Bhai desai तथा स्टाफ के लिए कार्यक्रम रखा गया l
“नव-निर्माण हाई स्कूल” में भी स्टाफ तथा प्रिंसिपल को बांधी गई राखी l
इसी प्रकार गुजराती स्कूल (मरोली)में प्रिंसिपल श्री नैनेश पटेल तथा स्टाफ की उपस्थिति में विद्यार्थियों के लिए मोटिवेशनल स्पीच के बाद बांधा गया रक्षासूत्र lमरोली गांव की प्राथमिक शाला में भी प्रिंसिपल राजेश मांडवघड़े तथा शिक्षकों को राखी बांधी गई l
मरोली गांव के आयुर्वेदिक हॉस्पिटल के डॉक्टर श्री राजेश वैद्य को भी रक्षासूत्र बांधा गया l
इसी श्रृंखला में सेवा केंद्र पर भी स्नेही सहयोगी भाई बहनों के लिए विशेष स्नेह मिलन का आयोजन कर सबको राखी बांधी गई l