सुन्नी,हिमाचल। भ्राता राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर महामहिम राज्यपाल हिमाचल प्रदेश को शकुन्तला बहन ने तिलक लगा कर राखी बांधी l इस अवसर पर ब्रह्माकुमारीज मुख्यालय शांतिवन से पधारे भ्राता बी0 के0 प्रकाश ने राज्यपाल को सितम्बर में होने वाली ग्लोबल सम्मिट में पुरे राज भवन के स्टाफ सहित आने का विशेष निमंत्रण दिया और मधुवन का प्रशाद तथा ईश्वरीय सौगात एवं साहित्य भी भेंट की l वरिष्ठ राजयोगी बी0 के0 रेवा दास ने महामहिम राज्यपाल को सुन्नी में आयोजित किये जा रहे चतुर्थ वार्षिक अध्यात्मिक सम्मलेन में वतौर मुख्य अतिथि पधारने का निमत्रण दिया जो उन्होंने मौखिक रूप से स्वीकार किया और सभी भाई-बहनों के साथ ग्रुप फोटो भी लिया l
2. भ्राता जय राम ठाकुर माननीय मुख्य मंत्री हिमाचल प्रदेश l मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश को बी0 के0 शकुन्तला बहन ने राखी बांध कर मुंह मीठा कराया l उसके पश्चात् मधुवन मुख्यालय से पधारे भ्राता बी0 के0 प्रकाश ने मुख्यमंत्री को सितम्बर में होने वाली ग्लोबल सम्मिट में आने का विशेष निमंत्रण दिया और मधुवन का प्रशाद तथा ईश्वरीय सौगात एवं साहित्य भी भेंट किया l
3. विपिन सिंह परमार माननीय विधान सभा अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश l हिमाचल विधान सभा परिसर शिमला में शकुन्तला बहन द्वारा माननीय अध्यक्ष महोदय को राखी बाँधने के पश्चात् भ्राता बी0 के0 प्रकाश ने उन्हें सितम्बर में होने वाली ग्लोबल सम्मिट में आने का विशेष निमंत्रण दिया और मधुवन का प्रशाद तथा ईश्वरीय सौगात एवं साहित्य भी भेंट किया l
भ्राता वीरेंद्र कँवर पंचायती राज मंत्री हिमाचल प्रदेश l भ्राता वीरेंद्र कँवर को उनके निवास स्थान पर शकुन्तला बहन ने राखी बांधी और उसके पश्चात् मधुवन मुख्यालय से पधारे भ्राता बी0 के0 प्रकाश ने मुख्यमंत्री को सितम्बर में होने वाली ग्लोबल सम्मिट में आने का निमंत्रण दिया और मधुवन का प्रशाद तथा ईश्वरीय सौगात एवं साहित्य भी भेंट किया l
भ्राता राजीव बिंदल पूर्व विधान सभा अध्यक्ष एवं विधायक नाहन क्षेत्र l हिमाचल विधान सभा परिसर शिमला में शकुन्तला बहन द्वारा भ्राता राजीव बिंदल को भी राखी बांधी गई और भ्राता बी0 के0 प्रकाश ने उन्हें ईश्वरीय सौगात एवं साहित्य भेंट किया l
भ्राता संजय कुडूडू महा निदेशक पुलिस विभाग l हिमाचल विधान सभा परिसर शिमला में शकुन्तला बहन द्वारा भ्राता संजय कुडूडू को भी राखी बांधी गई और भ्राता बी0 के0 प्रकाश ने उन्हें ईश्वरीय सौगात एवं साहित्य भेंट किया l
भ्राता मोहित चावला पुलिस अधीक्षक बद्दी l हिमाचल विधान सभा परिसर शिमला में शकुन्तला बहन द्वारा भ्राता मोहित चावला, पुलिस अधीक्षक बद्दी को भी राखी बांधी गई और भ्राता बी0 के0 प्रकाश ने उन्हें ईश्वरीय सौगात एवं साहित्य भेंट किया l